मुंबई : बॉलीवुड में मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है. इस बात को खुद कंगना ने स्वीकार किया है. कंगना ने अपने अभिनय के बदौतल बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल किया है. कंगना की पिछली दो फिल्मों ‘क्वीन’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ चुकी है.
खबरों की माने तो कंगना की अपनी समकालीन हीरोइनों के साथ रिश्ते कुछ ठीक नहीं हैं. इस खबर के बाद कंगना का इस तरह का बयान आना सचमुच चौकाने वाला है. आपको बता दें कि पिछले दिनों ही मीडिया में खबर आई थी कि कंगना रनौत और दीपिका पादुकोण के बीच कोल्ड वॉर चल रहा है.
कंगना ने कहा कि जब बाकी लोगों ने मेरे साथ सौतेला व्यवहार किया तब महानायक अमिताभ बच्चन और आमिर खान जैसे लोग हमेशा मेरा सहारा बने. मुझे लगता है कि मेरे साथ ऐसा व्यवहार इसलिए होता रहा, क्योंकि मैं ज्यादा सोशल नहीं हूं. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और दीपिका पादुकोण दोनों ही इंडस्ट्री की टॉप हीरोइनों में से एक मानी जाती है.
हाल ही में कंगना, दीपिका से बेहद नाराज हो गई थी और पार्टी छोड़कर चली गई थी. वहीं कंगना ने दीपिका को लेकर कहा ये कट्टी बट्टी है. कंगना इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त हैं.

