मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन अपने दोनों बच्चों रिदान और रिहान से फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का परिचय कराने को लेकर उलझन में थे. उनका कहना है कि वे समझ नहीं पा रहे थे कि वो शाहरुख का नाम किस तरह लें.
41 वर्षीय अभिनेता ने ट्वीट किया है कि समझ नहीं आ रहा था कि अपने बच्चों से शाहरुख खान का कैसे परिचय कराउं. उनका पहला नाम लूं कि बच्चों को बताउं कि यह अंकल हैं. शाहरुख ने भी ट्वीट किया है कि रितिक और उनके बच्चों से मिल कर खुशी हुई.
उन्होंने कहा है कि बेटों के साथ रितिक को छुट्टी मनाने जाते देख कर खुश हूं. रितिक जल्द ही आगामी फिल्म ‘मोहनजोदाड़ो’ में नजर आयेंगे. इस फिल्म के लिए रितिक कड़ी मेहनत कर रहे हैं.