मुंबई : फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘रईस’ की शूटिंग बारिश के कारण बाधित हुई है. इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं. हाल ही में अपने घुटने की सर्जरी करवाने वाले 49 वर्षीय अभिनेता शाहरुख खाने ने कहा है कि बारिश और उनकी चोट से संघर्ष कर रही अपनी टीम के लिए उन्हें बुरा लग रहा है.
खान ने ट्वीट किया है कि समय और बारिश से जूझ रही अपनी ‘रईस’ की टीम के लिए बुरा लग रहा है. मेरी चोट से रवि वर्मा, राहुल और मनेका हर किसी को परेशानी हुई है. एक्सेल और रेड चिलीज इंटरटेनमेंट ‘रईस’ फिल्म का निर्माण कर रही है और इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और स्टंट कोरियोग्राफर-अभिनेता रवि वर्मा भी नजर आएंगे.
Feel awful the whole of Raees team fighting against rain & time…my injury hampering Ravi Varma, Rahul & Maneka even more. Damn!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 7, 2015
इस फिल्म से पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान हिन्दी फिल्मों में दस्तक दे रही हैं.