18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईफा 2015 में 1000 हफ्ते पूरे होने पर ”डीडीएलजे” को किया याद

कुआलालंपुर : रुपहले पर्दे की चर्चित जोडी शाहरुख खान और काजोल की 1995 की मशहूर रोमांटिक मूवी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के भारत के एक सिनेमाघर में 1000 हफ्ते पूरे होने पर 2015 आईफा अवार्ड समारोह में सम्मानित किया गया. आयोजन के होस्ट रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने सिमरन (काजोल) और बाउजी (अमरीश पुरी) […]

कुआलालंपुर : रुपहले पर्दे की चर्चित जोडी शाहरुख खान और काजोल की 1995 की मशहूर रोमांटिक मूवी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के भारत के एक सिनेमाघर में 1000 हफ्ते पूरे होने पर 2015 आईफा अवार्ड समारोह में सम्मानित किया गया.

आयोजन के होस्ट रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने सिमरन (काजोल) और बाउजी (अमरीश पुरी) बनकर और शाहरुख की तरह दिखने वाले एक व्‍यक्ति ने ‘राज’ की भूमिका निभाकर फिल्म के चर्चित क्लाइमेक्स सीन को दोहराया. बॉलीवुड के मौजूदा फिल्मकारों प्रभुदेवा, करण जौहर, अब्बास मस्तान और अनुराग कश्यप के सीक्वेंस जब पेश किये गए तो दर्शक की हंसी छूट गयी.

कोरियोग्राफर-निर्देशक प्रभुदेवा के सेक्शन को नाम दिया गया था ‘एनी राजकुमार कैन बी जैक्सन.’ निर्देशक की एक्शन मूवी ‘आर…राजकुमार’ और ‘ऐक्शन जैक्सन’ पर चुटकी लेते हुए अभिनेताओं ने दिखाया कि अगर वे ‘डीडीएलजी’ बनाते तो कैसा होता. फिल्म में मार-धाड तो होता ही साथ ही ‘डोंट एंग्री मी’ और ‘इट्स माय वे और स्काई वे’ जैसे संवाद होते.

डिजाइनर परिधान के प्रति जौहर की दिलचस्पी पर चुटकी लेते हुए होस्ट ने कहा कि निर्देशक की ‘डीडीएलजी’ में सिमरन, राज के साथ ट्रेन पर सवार होने की जगह अपने लहंगे को लेकर ज्यादा चिंतित रहती.

आदित्य चोपडा निर्देशित ‘डीडीएलजी’ पिछले साल दिसंबर में 1000 हफ्ते पूरी कर चुकी है और मुंबई के मराठा मंदिर में यह अब भी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें