मुंबई : एक सामाजिक कार्यकर्ता ने हिंदी फिल्म अभिनेता और चर्चित टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ के निर्माता आमिर खान को कथित तौर पर केंद्र सरकार की अनुमति के बिना कार्यक्रम के नाम के तौर पर देश के चिह्न का इस्तेमाल करने को लेकर उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है.
कार्यकर्ता मनोरंजन रॉय ने कहा कि ‘सत्यमेव जयते’ राष्ट्रीय चिह्न में शामिल है. रॉय की तरफ से वकील मनोज सिंह द्वारा भेजे गये नोटिस में मांग की गयी है कि शो के निर्माता सरकारी अनुमति की प्रति जमा करें.
इसमें कहा गया है कि ऐसा नहीं होने पर हमारे मुवक्किल ने हमें आपके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरु करने का अंतिम निर्देश दिया है. आमिर खान, उनकी पत्नी किरण राव और शो के निर्देशक सत्यजीत भटकल को नोटिस भेजे गये हैं.