9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”रॉकस्‍टार” रणबीर और अनुष्‍का की ”बॉम्बे वेलवेट” को मिला ”U/A” प्रमाणपत्र, वीडियो

मुंबई : बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ को सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमिटी से ‘यूए’ प्रमाणपत्र मिला है. फिल्‍म में रणबीर कपूर, अनुष्‍का शर्मा और करण जौहर मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म को शुरु में ‘ए’ (वयस्क) प्रमाणपत्र मिला था लेकिन कश्यप ने इसे रिवाइजिंग कमिटी के पास ले […]

मुंबई : बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ को सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमिटी से ‘यूए’ प्रमाणपत्र मिला है. फिल्‍म में रणबीर कपूर, अनुष्‍का शर्मा और करण जौहर मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

इस फिल्म को शुरु में ‘ए’ (वयस्क) प्रमाणपत्र मिला था लेकिन कश्यप ने इसे रिवाइजिंग कमिटी के पास ले जाने का फैसला किया. अब इस फिल्म को सभी उम्र के दर्शक देख सकेंगे लेकिन 12 साल से कम उम्र के बच्चे इसे अभिभावकों के मार्गदर्शन में देख सकेंगे.

रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ 1960 के दशक की बम्बई की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म में रणबीर एक गुस्सैल, युवा प्रेमी जॉनी बलराज की भूमिका निभा रहे हैं और अनुष्का ने जैज गायिका रोजी नोरोना का किरदार अदा किया है. फिल्म में करण जौहर मुख्य खलनायक की भूमिका में हैं.

‘बॉम्बे वेलवेट’ इसी शुक्रवार (15 मई) को रिलीज होने वाली है. फिल्‍म में तीनों ही कलाकारों को देखते हुए दर्शक इस फिल्‍म का खासा इंतजार कर रहे हैं. ट्रेलर को भी दर्शकों ने अच्‍छा रिस्‍पांस दिया है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि यह फिल्‍म कितना दर्शकों को बटोर पाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें