बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जल्द ही आगामी फिल्म ‘गंगाजल 2’ में नजर आयेंगी. फिल्म में प्रियंका पुलिस ऑफिसर आभा माथुर के किरदार में दिखाई देंगी. फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है. प्रकाश झा भी इस फिल्म में एक छोटे से किरदार में होंगे.
फिल्म ‘गंगाजल’ में अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. उनकी पत्नी का किरदार ग्रेसी सिंह ने निभाया था. अजय के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.
प्रियंका ने हाल ही अपनी फिल्म ‘मैरीकोम’ में अपने किरदार से सबको हैरान कर दिया था. इस फिल्म में उनका कड़क अवतार दर्शकों के सामने आयेगा. इस फिल्म के अलावा प्रियंका ‘दिल धड़कने दो’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ में भी होंगी.