मुंबई : फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, करण जौहर और रणवीर सिंह ने मदर्स डे के अवसर पर अपनी मां के साथ की कुछ पुरानी और मासूम सी दिखने वाली तस्वीरें ट्वीटर पर डाली हैं और पुराने सुनहरे पलों को फिर से याद किया है.
सितारों ने ट्वीटर पर अपनी मांओं के प्रति इन तस्वीरों के जरिए अपने प्रेम का इजहार किया है. अक्षय कुमार ने एक पुरानी तस्वीर ट्वीट की है जिसमें वह एक कार्यक्रम में अपनी मां के आगे बैठे दिख रहे हैं. उन्होंने कहा है कि मेरे पहले दोस्त आपको हैप्पी मदर्स डे. आप पर जीवन शुरु और खत्म होता है. मां होने के लिए आपको धन्यवाद.
माधुरी दीक्षित-नेने ने कॉलेज के जमाने की तस्वीर डाली है जिसमें वह अपनी मां के साथ दिख रही हैं.निमरत कौर ने अपनी मां के साथ वाली बचपन की एक तस्वीर डाली है और कहा है कि आप तब भी मेरी दुनिया थी और आज भी मेरी दुनिया है. मेरे सृजक, गुरु, उर्जा स्रोत को हैप्पी मदर्स डे.
फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह ने ट्वीटर पर एक तस्वीर डाली है और अपनी मां के प्रति प्रेम का इजहार किया है.
Mommys Angel and mommys Rascal ! 🙂 #throwback #LoveYouMom pic.twitter.com/Ga4zPkbswF
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) May 10, 2015
अभिनेत्री बिपाशा बसु ने भी अपनी मां के साथ एक तस्वीर ट्वीटर पर डाली है और अपनी खूबसूरत मां को हैप्पी मदर्स डे की शुभकामना दी है.
Happy Mother's Day to my beautiful Ma😍The most amazing mother in the world ❤️ https://t.co/fbhyxV9DBk
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) May 9, 2015
फिल्म निर्माता करण जौहर ने दिल को छू लेने वाली एक तस्वीर ट्वीटर पर डाली है जिसमें वह अपनी मां को चूम रहे हैं. अभिनेत्री आलिया भट्ट ने ट्वीटर पर एक तस्वीर डाली है जिसमें वह अपनी मां सोनी राजदान की गोद में बैठी हुयी है. आलिया ने अपनी मां को मदर्स डे की शुभकामना दी है.
One day is not enough to celebrate your worth.. Could take me more than a lifetime 😉 I love you. #HappyMothersDay pic.twitter.com/qNkeqdvXm7
— Alia Bhatt (@aliaa08) May 10, 2015