मुंबई : खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. अपने टीजर को लेकर फिल्म सुर्खियों में है जिसका इंतजार फैंस को काफी दिनों से हैं. अबतक फिल्म के टीजर को काफी पसंद किया गया है. फिल्म का ट्रेलर देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में अक्षय कुमार गलत को सही करने की कोशिश करते नजर आयेंगे.
The day is FINALLY upon us #GabbarIsBack in cinemas near U 😉 Thanks to my Director u brought the villain out in me!! pic.twitter.com/bSVk3S1vVk
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 1, 2015
इस संबंध में अक्षय कुमार ने ट्वीट किया कि आज फाइनल डे आ गया है. गब्बर इज बैक आपके नजदीक के सिनेमाघर में लग गई है. मैं अपने डॉयरेक्टर को धन्यवाद देना चाहता हूं जिसने मेरे अंदर के विलेन को जगाया.ट्रेलर में अक्षय कुमार जान तोड़ एक्शन और बेहतरीन डायलॉग मार रहे हैं. ट्रेलर देखें तो एक लाईन गूंजती नजर आती है ‘पचास-पचास कोस दूर जब कोई रिश्वत लेता है तो सब कहते हैं मत ले वर्ना गब्बर आ जाएगा.’
फिल्म में अक्षय कुमार के बेहतरीन एक्शन का तड़का नजर आने की संभावना है. फिल्म को डायरेक्ट कृष ने किया है. फिल्म में अक्षय के साथ श्रुति हासन नजर आयेंगी. फिल्म संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन में बनी. अब देखना है कि फिल्म कितना कमाल कर पाती है.