कोलकाता : ‘निर्बाक’ से बंगाली फिल्म जगत में कदम रखने जा रही बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का कहना है कि उनके पिता का यह सपना था कि वह एक बंगाली फिल्म में काम करें और इस फिल्म को लेकर वे खासा उत्साहित हैं.
सुष्मिता ने कहा,’ यह मेरे पिता का सपना था कि मैं बंगाली फिल्म में काम करुं. यह मेरे लिए एक बहुत बडा क्षण है.’ उन्होंने आगे कहा कि,’ जब उन्होंने इस बारे में सुना तो वह बहुत खुश हुए. उन्होंने सृजित की फिल्में पहले भी देखी हैं और उन्होंने कहा कि वह एक बेहतरीन निर्देशक हैं और तुम्हें यह फिल्म अवश्य करनी चाहिए.’
सुष्मिता के माता-पिता बंगाली हैं लेकिन अभिनेत्री को ‘निर्बाक’ की डबिंग करते समय इस भाषा पर अपनी पकड को लेकर आशंकाएं थी. उन्होंने कहा,’ मुझे इस बात का डर था कि मैं खुद को बंगाली में व्यक्त कर पाउंगी या नहीं. निर्देशक ने मुझसे कविता का उच्चारण करने वाली बच्ची की तरह डबिंग कराई. उन्होंने कहा कि हर शब्द को बंगाली में सही-सही बोला जाए.’
सुष्मिता ने बताया कि निर्बाक की शूटिंग 22 दिनों में पूरी करने की योजना बनाई गई थी और उन्होंने समय पर एवं बजट में रहकर इसे पूरा कर लिया. ‘निर्बाक’ 1 मई को रिलीज होगी.