नयी दिल्ली : जंतर-मंतर में किसान गजेंद्र सिंह की खुदकुशी के मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के पक्ष में ट्वीट किया है. शाहरुख ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा है किसान की हत्या पर आरोप-प्रत्यारोप का खेल खत्म होना चाहिए. उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा है कि किसान गजेंद्र सिंह द्वारा आत्महत्या करने को लेकर केजरीवाल सरकार पर इस प्रकार से हमले नहीं किये जाने चाहिए.
“Nobody kills themselves 2 end their life, they do so 2 end the pain.” Take a moment,feel the pain not look for gain & stop the blame game!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 22, 2015
शाहरुख खान ने ट्विटर पर लिखा है कि कोई भी व्यक्ति अपने जीवन को खत्म करने के लिए खुद को नहीं मारता, वह मात्र अपने दर्द कोखत्म करने के लिए इस प्रकार का स्टेप उठाता है. कुछ क्षण रुकिए, दर्द को महसूस कीजिए. कुछ पाने की इच्छा करना बेकार है और हां ब्लेम गेम बंद होना चाहिए.
आपको बता दें कि बुधवार को आम आदमी पार्टी ने जंतर-मंतर में किसान रैली का आयोजन किया था जिसमें राज्यस्थान के दौसा के किसान गजेंद्र सिंह ने आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद से आम बादमी पार्टी विपक्षियों के निशाने पर आ गई. आप पर आरोप लगा है कि जिस वक्त गजेंद्र आत्महत्या कर रहा था. उस वक्त उसे बचाने की कोशिश नहीं की गई.