नयी दिल्ली : तेलुगू अभिनेता सुमन तलवार का कहना है कि हिन्दी फिल्म जगत में ‘गब्बर इज बैक’ से पदार्पण करने से ज्यादा अच्छा मौका नहीं मिल सकता था क्योंकि इस फिल्म में उन्हें एक्शन अभिनेता अक्षय कुमार के साथ काम करने का मौका मिला है.
अक्षय कुमार ने खलनायक की भूमिका निभाने के लिए 55 वर्षीय तलवार की सिफारिश की थी. सुमन ने बताया कि वह अक्षय कुमार के कामों के बहुत बडे प्रशंसक हैं. इस फिल्म में अक्षय ने गब्बर की भूमिका निभाई है. यह गब्बर लोगों की मदद करता है और बुराई से लड़ता है.
तलवार ने बताया, ‘गब्बर’ के बारे में पहला चीज जो मुझे रोमांचित कर रही है वह है अक्षय कुमार के साथ काम करना. वास्तव में, उन्होंने ही मेरे नाम की सिफारिश की थी, मुझे यह मालूम नहीं था. मैं बहुत उत्साहित हूं कि अक्षय इस फिल्म के हीरो हैं. बेहतरीन फिल्म लगने के कारण मैं इसमें शामिल हुआ.’
उन्होंने आगे कहा कि,’ मैं जानता हूं कि मुझे अपने काम के प्रति ज्यादा चौकन्ना रहना पडेगा क्योंकि उन्होंने मुझे यह मौका दिया है और मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना चाहता हूं.’ अक्षय के साथ काम करने के अनुभव को ‘शानदार’ करार देते हुये तलवार ने कहा कि पर्दे पर ‘खिलाड़ी’ कुमार के साथ लडाई करना आसान नहीं है.
‘गब्बर इज बैक’ में श्रुति हासन भी नजर आएंगी. फिल्म एक मई को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी. वहीं अक्षय इस फिल्म के अलावा अक्षय जल्द ही ‘ब्रदर्स’ में दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकी श्रॉफ और जैकलीन फर्नाडीज भी मुख्य भूमिका में हैं.