19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं और काजोल ”दिलवाले” में फिर से अपना जादू चला सकेंगे: शाहरुख

नयी दिल्ली : सिल्‍वर स्‍क्रीन पर सुपरहिट रह चुकी शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर दस्‍तक देनेवाली है. दोनों इसी साल फिल्‍म ‘दिलवाले’ में नजर आयेंगे. शाहरुख का कहना है‍ कि उन्‍हें पूरी उम्‍मीद है कि वो और काजोल एकबार फिर दर्शकों पर अपना जादू चलाने में कामयाब साबित […]

नयी दिल्ली : सिल्‍वर स्‍क्रीन पर सुपरहिट रह चुकी शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर दस्‍तक देनेवाली है. दोनों इसी साल फिल्‍म ‘दिलवाले’ में नजर आयेंगे. शाहरुख का कहना है‍ कि उन्‍हें पूरी उम्‍मीद है कि वो और काजोल एकबार फिर दर्शकों पर अपना जादू चलाने में कामयाब साबित होंगे.

दोनों की जोड़ी को दर्शकों खासा पसंद करते हैं और दर्शक काफी समस से दोनों को एकसाथ पर्दे पर देखना चाहते थे. रोहित शेट्टी ने दोनों को अपनी फिल्‍म में साइन कर मानों दर्शकों की मुराद पूरी कर दी हो. शाहरुख और काजोल दोनों इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं.

काजोल के साथ काम करना रोमांचक

शाहरुख ने इस फिल्‍म के बारे में कहा कि,’काजोल के साथ फिर से काम करना बहुत ही रोमांचक है. मेरे पास इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए उन्हें धन्यवाद कहने का समय नहीं था. उम्मीद है कि जून में हम फिल्म पर काम करना शुरु कर देंगे. रोहित के साथ काम करना अच्छा है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘ फिल्म ‘ माई नेम इज खान’ के बाद मैंने काजोल के साथ काम नहीं किया था. उनके साथ काम करना हमेशा रोमांचक रहा है. वह मेरी करीबी दोस्त हैं. हमने साथ में बहुत अच्छी फिल्में की है. मुझे उम्मीद है कि हम ‘दिलवाले’ में भी अपना जादू चला सकेंगे.’

शाहरुख-कजोल की सुप‍रहिट फिल्‍में

49 वर्षीय अभिनेता और अभिनेत्री काजोल ने कई हिट फिल्‍में दी है यही कारण है कि दर्शक उन्‍हें बार-बार पर्दे पर देखना चाहते हैं. उन्‍होंने एकसाथ ‘बाजीगर’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘करन अर्जुन’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी सफल फिल्मों में साथ काम किया था. दोनों आखिरी बार फिल्‍म वर्ष 2010 में फिल्म ‘माई नेम इज खान’ में नजर आये थे.

दोनों की फिल्‍म में एक्‍शन, फैमिली ड्रामा, रोमांस और इमोशनल का निचोड़ होता है. रोहित भी कुछ ऐसा ही फिल्‍म में कर सकते हैं.

रोहित-शाहरुख की जोड़ी

शाहरुख और रोहित शेट्टी की जोड़ी इससे पहले भी फिल्‍म ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ में नजर आ चुकी है. इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑंफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. फिल्‍म में दर्शकों को खुश करने के लिए रोहित ने एक्‍शन-कॉमेडी-रोमांस को भरपूर तड़का फिल्‍म में डाला था.

दोनों फिर एकसाथ आ रहे हैं तो फिल्‍म में जरूर कुछ खास होगा. दोनों की पहली फिल्‍म को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्‍म बेहद मजेदार होगी.

शाहरुख की ‘फैन’

शाहरुख इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘फैन’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. इस फिल्‍म में वे डबल रोल में दिखाई देंगे. फिल्‍म में वो एक सुपरस्‍टार और एक फैन दोनों का किरदार निभाते दिखाई देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें