15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सनी लियोन की ”एक पहेली लीला”

अभिनेत्री सनी लियोन इसबार अपने फैंस को एक के एक फिल्‍मों का तोहफा देनेवाली हैं. हाल ही में उनकी फिल्‍म ‘कुछ-कुछ लोचा है’ का पहला गाना रिलीज हो गया है. यह एक हास्‍य कॉमेडी फिल्‍म है. वहीं सनी पुर्नजन्‍म पर आधारित एक और फिल्‍म ‘एक पहेली लीला’ में दिखाई देंगी. इस फिल्‍म में उनका किरदार […]

अभिनेत्री सनी लियोन इसबार अपने फैंस को एक के एक फिल्‍मों का तोहफा देनेवाली हैं. हाल ही में उनकी फिल्‍म ‘कुछ-कुछ लोचा है’ का पहला गाना रिलीज हो गया है. यह एक हास्‍य कॉमेडी फिल्‍म है. वहीं सनी पुर्नजन्‍म पर आधारित एक और फिल्‍म ‘एक पहेली लीला’ में दिखाई देंगी. इस फिल्‍म में उनका किरदार एकदम अलग है और दर्शक फिल्‍म के ट्रेलर को देखकर हैरान भी होंगे. दर्शक भी बड़ी बेसब्री से इस फिल्‍म का इंतजार कर रहे हैं. आप भी जानिये फिल्‍म देखने के पांच कारण ;

सनी लियोन की भाषा

सनी लियोन इस फिल्‍म में हिंदी के साथ-साथ राजस्‍थानी बोलती नजर आयेंगी. वे अग्रेंजी फर्राटेदार बोलती हैं. लेकिन इस फिल्‍म में वे देसी भाषा बोलती दिखाई देंगी. सनी के फैंस उन्‍हें ऐसे बोलते देखकर बेहद खुश होंगे.

सनी अपने फैंस को खुश करना बहुत अच्‍छी तरह जानती है इसलिए उन्‍होंने इस फिल्‍म के लिए कड़ी मेहनत की है. सनी ने अपने बयान में कहा था कि शुरू में वह शूटिंग को लेकर बेहद घबराई हुई थी लेकिन टीम के लोगों ने उन्‍हें सहज महसूस करवाया.

तीन किरदार

सनी लियोन इस फिल्‍म में एक नही दो नहीं बल्कि तीन-तीन रोल निभाती नजर आयेंगी. तीनों किरदारों के लिए उन्‍होंने कड़ी मेहनत की है. फिल्‍म की कहानी पुर्नजन्‍म पर आधारित है. तीनों ही किरदारों में सनी के लुक पर खासा ध्‍यान दिया गया है.

Undefined
सनी लियोन की ''एक पहेली लीला'' 5

फिल्‍म के निर्देशक बॉबी खान का कहना है कि,’ फिल्‍म के लिए सनी लियोन ही मेरी पहली पसंद थी. मुझे उनकी एक्टिंग पर पूरा भरोसा था. फिल्‍म के लिए उन्‍होंने भी कड़ी मेहनत की है. दर्शकों को उनकी मेहनत फिल्‍म में दिखाई देगी.’

गांव की लड़की

सनी लियोन ने अभी तक दर्शकों को अपने ग्‍लैमरस लुक से दर्शकों को अपने फैन बनाया है लेकिन इस फिल्‍म में वो गांव की छोरी का किरदार निभानेवाली है. साथ ही गांव के लोगों के तरह ही बोलती नजर आयेंगी. सनी के साथ-साथ दर्शक भी उन्‍हें इस रूप में देखने के लिए खासा उत्‍सुक हैं.

‘ढोली तारो ढोल बाजे…’

ऐश्‍वर्या राय और सलमान खान पर फिल्‍माया सुपरहिट गाना ‘ढोली तारो…’ गाने में सनी लियोन ठुमका लगाती नजर आयेंगी. इस गाने की शूटिंग से पहले सलनी लियोन बेहद घबराई हुई थी. उनका कहना था कि इस गाने में ऐश्‍वर्या ने जबरदस्‍त डांस किया है. उनका डांस देखकर सनी को थोड़ी घबराहट हो गई थी कि वे ऐसा डांस कर पायेंगी या नहीं.

Undefined
सनी लियोन की ''एक पहेली लीला'' 6

सनी ने इस गाने में डांस करने के लिए ऐश्‍वर्या के डांस को बहुत ध्‍यान से देखा और फिर काफी मेहनत की. सनी का कहना है कि दर्शकों को मेरा डांस पसंद आयेगा.

लैला, बेबी डॉल, लीला

फिल्‍म ‘शूटआउट एड वडाला’ में सनी ने ‘लैला…’ गाने पर आईटम नंबर किया था. इसके बाद ‘रागिनी एमएमएस 2’ में बेबी डॉल बनकर दर्शकों को अपना दीवाना बनाया. अब सनी लीला बनकर फिर एक बार बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है.

Undefined
सनी लियोन की ''एक पहेली लीला'' 7

इस फिल्‍म में लगभग 8 गाने है जिसमें सनी लियोन थिरकतीं नजर आयेगी. अब इन बातों को जानकर जरूर दर्शक इस फिल्‍म को देखना चाहेंगे. देखते लीला दर्शकों का कितना दिल जीत पाती हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel