मुंबई : बॉलीवुड की फैशन दीवा का टाइटल अपने नाम करने वाली सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर एक बेहद बोल्ड तस्वीर शेयर की. तस्वीर चूंकि एक अप्रैल को साझा की गयी दर्शकों को लगा कि यह अप्रैल फुल डे पर अपने प्रशंसको को बेवकूफ बनाने के लिए सोनम ने साझा किया है लेकिन जब प्रशंसकों को पता चला कि यह फोटो एक मैग्जिन के कवर के लिए ली गयी है तो सब हैरान रह गये. इस तस्वीर में सोनम ने सफेद रंग की पैंट और सफेद रंग का बगैर बटन के ब्लेजर पहना है.
यह तसवीर उन्होंने मशहूर पत्रिका वोगा के अप्रैल अंक के लिए खिंचवायी है. पत्रिका ने उनकी तसवीर को कवर पेज पर स्थान भी दिया है. किसी भी फिल्म कलाकार के लिए उसके कवर पेज पर छपना बडी उपलब्धि मानी जाती है. शायद इसीलिए सोनम ने बोल्ड अवतार लिया है. इन तसवीरों ने उनकी गर्ल नेक्स्ट डोर की छवि तोड दी है और उनका नया अवतार सबके सामने आया है.उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर पत्रिका में अपने इंटरव्यू का भी जिक्र किया है. इन तसीवरों के उतारने वाले कैमारमेन की भी तारीफ की गयी है.

