11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानिये आमिर खान से जुड़ी कुछ खास बातें…

बॉलीवुड में ‘मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट’ के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान आज अपना 50वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. कल आमिर ने मीडियाकर्मियों के साथ अपना बर्थडे मनाया. उन्‍होंने वर्ष 1988 से फिल्‍म ‘कयामत से कयामत तक’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी. उन्‍होंने इस फिल्‍म से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना […]

बॉलीवुड में ‘मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट’ के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान आज अपना 50वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. कल आमिर ने मीडियाकर्मियों के साथ अपना बर्थडे मनाया. उन्‍होंने वर्ष 1988 से फिल्‍म ‘कयामत से कयामत तक’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी. उन्‍होंने इस फिल्‍म से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना ली और बन गये बॉलीवुड‍ के ‘चॉकलेटी बॉय’. उनके जन्‍मदिन पर जानिये उनसे जुड़ी कुछ खास बातें ः

1. फिल्‍म ‘कयामत से कयामत तक’ में उनकी एक्टिंग के लिए उन्‍हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ मेल नवोदित पुरस्कार (सर्वश्रेष्ठ नवोदित पुरूष कलाकार के लिए फ़िल्मफेयर पुरस्कार) मिला था. इसके बाद उन्‍होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

2. उन्‍हें बॉलीवुड में अब ‘मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट’ के नाम से जाना जाता है लेकिन पहले उनकी इमेज एक ‘चॉकलेटी बॉय’ की थी. उन्‍होंने इस इमेज के साथ फिल्‍म ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘दिल’, ‘हम है राही प्‍यार के’, ‘राजा हिंदुस्‍तानी’, ‘रंगीला’और ‘अंदाज अपना अपना’ जैसी फिल्‍मों में काम किया.

3 ‘कयामत से कयामत तक’ फिल्‍म में काम करने के दौरान उन्‍होंने रीना दत्‍ता से शादी कर ली. उनके परिवार को ने शादी को मंजूरी नहीं दी क्‍योंकि वो मुस्लिम नहीं थी. दोनों ने इस शादी को लंबे समय तक परिवारवालों और मीडिया से छुपा कर रखा था.

4 28 दिसम्बर 2005 को आमिर ने किरण राव से शादी की. किरण आशुतोष गोवारिकर की फ़िल्म ‘लगान’ की सह निर्देशक थी. इस फिल्‍म में आमिर खान ने मुख्‍य भूमिका निभाई है.

5. फिल्‍म ‘राजा हिंदुस्‍तानी’ के लिए उन्‍हें पिछले नामांकनों के बाद पहला फिल्‍मफेयर सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता पुरस्‍कार मिला. इस फिल्‍म में उनके आपोजिट करिश्‍मा कपूर थी. यह 1990 की सबसे बड़ी हिट थी और यह तीसरी सर्वाधिक कमाई करनेवाली फिल्‍म बनी. इसके बाद उन्‍होंने कई फिल्‍में की जो असफल रही लेकिन इसके बावजूद उन्‍होंने आगे बढ़ने की ठानी.

6. वर्ष 2007 में आमिर को लंदन में मैडम तुसाद का मोम का पुतला बनने के लिए भी बुलाया गया था लेकिन आमिर ने यह कहकर मना कर दिया कि यह मेरे लिए महत्‍वपूर्ण नहीं है. उन्‍होंने कहा कि लोग मुझे फिल्‍मों में देखे यही मेरे लिए ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण है.

7. राकेश ओमप्रकाश मेहरा की वर्ष 2006 की फिल्‍म ‘रंग दे बसंती’ में आमिर का पहली रिलीज थी. इस फिल्‍म के लिए उन्हें आलोचकों की तारीफ मिली. उन्‍हें फिल्‍म में सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए फिल्मफेयर आलोचना (Filmfare Critics Award for Best Performance) और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार मिला था. यह फ़िल्म उस साल की सबसे कमाई करने वाली फ़िल्म रही.

8 इसके बाद उन्‍होंने वर्ष 2006 में फिल्‍म ‘फना’ से एकबार फिर दर्शकों को हैरान कर दिया. इस फिल्‍म में काफी दिनों बाद काजोल ने भी काम किया था. दोनों की जोडी को दर्शकों ने खासा पसंद किया और आमिर ने अपनी एक्टिंग से खूब वाहवाही लूटी. यह फिल्‍म भी उस साल की सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म बनी.

9. उन्‍होंने वर्ष 2007 की फ़िल्म ‘तारे ज़मीन पर’ में उन्‍होंने एक शिक्षक की भूमिका नि भाई थी. जिसका निर्माण आमिर ने ही कहा था और अभिनय भी.उनके निर्देशन के क्षेत्र में पहला कदम था. यह फ़िल्म आमिर खान प्रोडक्सन्स की दूसरी फ़िल्म थी. इस फिल्‍म के लिए उन्हें फिल्मफेयर में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार मिला था. वे एक अच्छे निर्देशक और कहानी लेखक के रूप में उभरे.

10. इसके बाद उन्‍होंने एक के बाद एक हिट फिल्‍में दी और उन्‍हें ‘मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट’ का नाम दिया गया. उन्‍होंने ‘मंगल पांडे’, ‘थ्री इडियट्स’, ‘पीके’, ‘दिल चाहता है’ जैसी कई सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया. ‘पीके’ बॉलीवुड के सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म बन गई है.

11. अब आमिर खान अपनी आगामी फिल्‍म ‘दंगल’ में नजर आनेवाले हैं. इस फिल्‍म के लिए उन्‍होंने अपना वजन बढ़ाया है और अब उनका वजन 90 किलो हो गया है. उन्‍होंने इस फिल्‍म के लिए नॉनवेज त्‍याग दिया है और वे पूरी तरह से शाकाहारी हो गये है.

12. आमिर के फैंस फिल्‍म में उन्‍हें हरियाणवी में बात करते दिखाई देंगे. इसके लिए वे ट्रेनिंग ले रहे हैं. इस फिल्‍म में वे तीन बेटियों का पिता का किरदार भी निभानेवाले हैं.

13. आमिर ने अपने एक्टिंग करियर में कई भूमिकायें निभाई है. वे ऐसे अभिनेता हैं जो साल में एक ही फिल्‍म करते हैं लेकिन उनकी फिल्‍मों का इंतजार दर्शक भी बड़ी बेसब्री से करते हैं. उनकी फिल्‍मों बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करती है और वे फिर अपने दर्शकों के बीच हीरो बन जाते हैं.

आमिर आपको हमारी तरफ से भी जन्‍मदिन की बधाई.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel