10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”गजनी” ”मंगल…” के बाद अब आमिर का ”दंगल” लुक

बॉलीवुड के ‘मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट’ कहे जानेवाले अभिनेता आमिर खान ने अपने करियर में एक के बाद एक हिट फिल्‍में दी है. हाल में ‘पीके’ से धमाकेदार कमाई करने के बाद अब वो ‘दंगल’ के लिए अपना वजन बढ़ा रहे हैं और पूरी तरह से शा‍काहारी हो गये है. अपने फैंस को खुश करने के लिए […]

बॉलीवुड के ‘मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट’ कहे जानेवाले अभिनेता आमिर खान ने अपने करियर में एक के बाद एक हिट फिल्‍में दी है. हाल में ‘पीके’ से धमाकेदार कमाई करने के बाद अब वो ‘दंगल’ के लिए अपना वजन बढ़ा रहे हैं और पूरी तरह से शा‍काहारी हो गये है. अपने फैंस को खुश करने के लिए वे अपनी फिल्‍मों में अपनी पूरी ताकत झोंक देते हैं. वे वर्ष 1998 में फिल्‍म ‘कयामत से कयामत तक’ में पहली बार लीड रोल में नजर आये थे. इसके बाद दर्शकों ने उन्‍हें ‘चॉकलेटी हीरो’ का नाम दे दिया और उन्‍होंने अपने इमेज को बरकारर रखते हुए कई हिट फिल्‍में दी.

आमिर का ‘चॉकलेटी लुक’

इसके बाद उन्‍होंने ‘दिल’ से दर्शकों को कहा ‘दिल है कि मानता नहीं’ और दर्शकों ने भी उन्‍हें कहा ‘जो जीता वहीं सिकंदर’. साथ ही कहा कि उनकी एक्टिंग को देखकर दर्शकों ने भी दिया ‘हम है राही प्‍यार के’. उनकी फिल्‍म ‘राजा हिंदुस्‍तानी’ को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. इस फिल्‍म में उनके आपोजिट करिश्‍मा कपूर थी. इस फिल्‍म में उन्‍होंने एक बिंदास लड़के का किरदार निभाया था.

हैरान किया ‘टफ लुक’ से भी

‘मंगल पांडे’ में उनके लुक को दर्शकों ने काफी सराहा था. इस फिल्‍म में उनके लंबे बाल और मूंछों ने युवा वर्ग के बीच एक नये फैशन को जन्‍म दिया. फिल्‍म ‘गजनी’ में उनका एक अलग ही लुक सामने आया. भारी-भरकम शरीर और सिर पर एक भी बाल नहीं. उनके पूरे शरीर पर फोन नंबर और लोगों का पता लिखा गया था.

Undefined
''गजनी'' ''मंगल... '' के बाद अब आमिर का ''दंगल'' लुक 2

इस फिल्‍म में उनका किरदार बेहद दमदार था. इसके बाद पिछले साल वे नजर आये फिल्‍म ‘पीके’ में. इस फिल्‍म में तो आमिर पहले ही पोस्‍टर में न्‍यूड नजर आये. फिल्‍म उस पोस्‍टर के बाद ही विवादों में फंस गई. लेकिन इसके बावजूद फिल्‍म बॉलीवुड की सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म बन गई.

अब है ‘दंगल’ की बारी

अब आमिर फिर एकबार दर्शकों को अपने नये लुक से अवगत करानेवाले हैं. फिल्‍म ‘दंगल’ में वो एक पहलवान के किरदार में दिखाई देंगे. इस फिल्‍म में वो तीन बेटियों के पिता का भी किरदार निभायेंगे. फिल्‍म के लिए उन्‍होंने अपना वजन बढ़ाया है और उनका वजन अभी 90 किलो हो गया है.

दर्शक उनकी फिल्‍मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. आमिर साल में एक ही फिल्‍म करते हैं जो धमाकेदार कमाई करती है. अब देखना है कि ‘दंगल’ के पहलवान दर्शकों के दिलों में कितनी देर अपना पैर जमाये रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें