सासाराम (बिहार) : एक भोजपुरी गायक सहित उनके परिवार के छह सदस्यों ने आत्महत्या करने के लिए बीती रात मिठाई में सलफास मिलाकर खा लिया. इससे गायक सहित उनके परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है. यह घटना बिहार में रोहतास जिले के डेहरी थाना अन्तर्गत लाला कोलनी में हुई.
अपर पुलिस अधीक्षक सुशांत सरोज ने आज बताया कि मृतकों में भोजपुरी गायक विकास राय, उनके पिता संतोष सिंह, उनकी मां, एक छोटा भाई और एक अन्य महिला शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि विकास के एक अन्य छोटे भाई को इलाज के लिये स्थानीय नारायणी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल से पुलिस ने मिठाई और सलफास की गोली बरामद की है. विशाल स्थिति गंभीर होने के कारण घटना के कारणों के बारे बताने की स्थिति में में नहीं है.
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.