13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OMG ! Instagram पर जैकलीन के 10 लाख प्रशंसक

मुंबई: श्रीलंकन सुंदरी जैकलीन फर्नांडिज सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपने फैन्‍स को आए दिन तोहफा देती रहती हैं. जैकलीन फोटो शेयररिंग साइट इंस्‍टाग्रम पर खासा सक्रिय हैं. यह उनके प्रशंसकों का प्‍यार ही है कि इंस्‍टाग्राम पर जैकलीन के फालोवर्स की संख्‍या 10 लाख हो गयी है. जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर इतनी बड़ी संख्‍या फैन […]

मुंबई: श्रीलंकन सुंदरी जैकलीन फर्नांडिज सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपने फैन्‍स को आए दिन तोहफा देती रहती हैं. जैकलीन फोटो शेयररिंग साइट इंस्‍टाग्रम पर खासा सक्रिय हैं. यह उनके प्रशंसकों का प्‍यार ही है कि इंस्‍टाग्राम पर जैकलीन के फालोवर्स की संख्‍या 10 लाख हो गयी है. जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर इतनी बड़ी संख्‍या फैन फोलोइंग पाकर एक रिर्कार्ड कायम करा दिया है.
जैकलीन ने अपने प्रशंसकों को इसके लिए आभर व्‍यक्‍त किया. रविवार को इंस्टाग्राम अपनी खुशी जाहिर करते हुए जैकलीन ने लिखा कि ‘मैंने एक मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है, और इस खुशी को मैं आप सभी के साथ शेयर करना चा‍हती हूं. आपको ढेर सारा प्‍यार’.
29 वर्षीय अभिनेत्री जैकलीन ने इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर अपनी अलग-अलग अंदाज में कई फोटो किया. बता दें कि ट्विटर पर जैकलीन के 10.74 लाख से ज्‍यादा फॉलोवर्स हो चुके हैं.बॉलीवुड में जैकलीन को फि‍ल्‍म किक के बाद से बड़ी सफलता मिली है. उन्‍होंने मर्डर 2, रेस 2, किक और रॉय जैसी फि‍ल्‍मों में जबरदस्‍त काम किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें