मुंबई : बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी फिल्म किक की अपार सफलता के बाद उसका सिक्वल बनाने जा रहे हैं जिसके लिए वे इसकी कहानी लिखने में व्यस्त हैं. किक की कहानी दर्शकों केा काफी पसंद आयी थी. इस फिल्म ने करीब 200 करोड़ की कमाई की थी.
पिछले साल किक ने अपनी दबंगई दिखाई थी जिसे जानेमाने फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला ने बनाया था. अब नाडियाडवाला किक का सिक्वल बनाने की सोच रहे हैं इसके लिए वह किसी अच्छी कहानी की तलाश में हैं. साजिद का कहना है कि वह अगली फिल्म का निर्देशन कब करेंगे उन्हें मालूम नहीं है लेकिन साजिद के इस इंतजार को सलमान खान ने कम कर दिया है. सलमान ने फिल्म की कहानी लिखनी शुरू कर दी है.
सलमान के दिमाग में किक के सिक्वल की कहानी का ख्याल आया जिसे उन्होंने नाडियाडवाला को बताया. खबर है कि किक 2 की कहानी इंसानी जज्बातों से भरी होगी. अब देखना है कि किक का सिक्वल दर्शकों को कितना लुभा पाती है.