12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मल्लिका की फिल्‍म ”डर्टी पॉलिटिक्‍स” का नया गाना रिलीज

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री मल्लिका शेरावत की आगामी फिल्‍म ‘डर्टी पॉलिटिक्‍स’ को नया गाना ‘मेरे घाघरे…’ रिलीज हो चुका है. इस गाने में मल्लिका एक आईटम गर्ल की तरह डांस करती नजर आ रही हैं. फिल्‍म में मल्लिका ने अनोखी देवी का किरदार निभाया है. इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर केसी बोकाडि़या हैं. इस गाने में […]

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री मल्लिका शेरावत की आगामी फिल्‍म ‘डर्टी पॉलिटिक्‍स’ को नया गाना ‘मेरे घाघरे…’ रिलीज हो चुका है. इस गाने में मल्लिका एक आईटम गर्ल की तरह डांस करती नजर आ रही हैं. फिल्‍म में मल्लिका ने अनोखी देवी का किरदार निभाया है. इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर केसी बोकाडि़या हैं.

इस गाने में ओम पुरी और आशुतोष राणा भी नजर आ रहे हैं. दोनों ने फिल्‍म में नेता की भूमिका निभाई है. इस गाने को समीर ने लिखा है और संगीत संजीव दर्शन ने दिया है. वहीं फिल्‍म भंवरी देवी सेक्‍स सीडी कांड से प्रेरित बताई जा रही है.

ल्‍म का ऑफिशियल ट्रेलर सोमवार को यू ट्यूब पर लॉन्‍च हुआ था. दर्शकों का इस ट्रेलर का जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिल रहा है. इस ट्रेलर में मल्लिका शेरावत और ओम पुरी के बीच फिल्‍माए कई सीन खासा चर्चा का विषय बने हुए हैं. वहीं मल्लिका ने कहा था कि फिल्‍म में ओम पुरी के साथ कई सीन फिल्‍माने में घबराहट हो रही थी.

फिल्‍म में अनुपम खेर, ओम पुरी, नसीरूद्दीन शाह, जैकी श्रॉफ, अतुल कुलकर्णी और आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी अभिनय करते नजर आएंगे. यह फिल्‍म 13 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. वहीं फिल्‍म को लेकर दर्शक भी उत्‍साहित हैं.

आपको बता दें कि फिल्‍म का पहला पोस्‍टर विवादों में फंस गया था. इस पोस्‍टर में मल्लिका अपनी कमर में तिरंगा लपेटकर लाल बत्‍ती वाली कार के ऊपर बैठी थी. दर्शकों ने ट्रेलर को खासा पसंद किया है अब देखना दिलचस्‍प होगा कि राजनीतिक परिप्रेक्ष्‍य पर बननी वाली एक और फिल्‍म ‘डर्टी पॉलिटिक्‍स’ दर्शकों को कितना लुभा पाती है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें