10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

”खामोशियां” से नजर आएंगी महेश भट्ट की नयी खोज,सपना पब्‍बी

बॉलीवुड निर्देशक महेश भट्ट ने अपनी फिल्‍मों से फिल्‍मी दुनिया में ना जाने कितने बॉलीवुड स्‍टार की इंट्री की है इनमें इमरान हाशमी, कंगना रानौट,बिपाशा बासु और ऐसे ही कई जाने माने नाम शुमार हैं. अब एक बार फिर महेश भट्ट अपने अगले प्रोडक्‍शन ‘खामोशियां’ से दो नये चेहरे को बॉलीवुड में लाने जा रहे […]

बॉलीवुड निर्देशक महेश भट्ट ने अपनी फिल्‍मों से फिल्‍मी दुनिया में ना जाने कितने बॉलीवुड स्‍टार की इंट्री की है इनमें इमरान हाशमी, कंगना रानौट,बिपाशा बासु और ऐसे ही कई जाने माने नाम शुमार हैं. अब एक बार फिर महेश भट्ट अपने अगले प्रोडक्‍शन ‘खामोशियां’ से दो नये चेहरे को बॉलीवुड में लाने जा रहे हैं.

फिल्‍म खामोशियां के लीड रोल में सपना पब्‍बी नजर आने वाली हैं. वहीं इस फिल्म के निर्देशन से अपने फिल्‍मी करियर की शुरुआत करण दाराकर रहे हैं. महेश भट्ट ने अपने ट्विटर हैं‍डल पर सपना का परिचय कराया. फिल्‍म में सपना के किरदार का नाम मीरा है. यह मिस्‍टीरियस थ्रीलर फिल्‍म है. भट्ट ने ट्विटर पर फिल्‍म का अनसेंसर्ड ट्रेलर भी शेयर किया है.

ट्रेलर से साफ पता चलता है कि इस फिल्‍म में भी भट्ट के ट्रेडमार्क हॉट सीन्‍स भरे पडे हैं. फिल्म में सपना ने काफी बोल्‍ड सीन्‍स दिए हैं. फिल्म की कहानी विक्रम भट्ट ने लिखी है. इसके मुख्‍य किरदारों में टीवी कलाकार गुरमीत चौधरी, सपना पब्‍बी और अली फजल हैं. फिल्‍म में गुरमीत निगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं.
इससे पहले फिल्‍म अगले साल 1मई को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब फिल्म अगले साल 30 जनवरी को रिलीज होगी.
देखें ट्रेलर..
Have you seen it yet? Discover the secrets that lie within #Khamoshiyan trailer http://t.co/pBiYvAXyFZ

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel