14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्म दिन पर रजनीकांत ने प्रशंसकों को दिया एक्शन-थ्रिलर फिल्म ”लिंगा” का गिफ्ट

चेन्नई: तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने आज अपना 64वां जन्‍मदिवस मनाया. इस अवसर को यादगार बनाने के लिए उन्‍होंने अपनी ताजातरीन फिल्म ‘लिंगा’ को अपने प्रशंसकों के लिए रिलीज किया. पूरे चार साल बाद रजनीकांत के प्रशंसक अपने पसंदीदा अभिनेता को ‘लिंगा’ में उनके चर्चित डायलॉग बोलते देखेंगे. अभिनेता फिलहाल शहर से बाहर हैं. उनके प्रचारक […]

चेन्नई: तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने आज अपना 64वां जन्‍मदिवस मनाया. इस अवसर को यादगार बनाने के लिए उन्‍होंने अपनी ताजातरीन फिल्म ‘लिंगा’ को अपने प्रशंसकों के लिए रिलीज किया. पूरे चार साल बाद रजनीकांत के प्रशंसक अपने पसंदीदा अभिनेता को ‘लिंगा’ में उनके चर्चित डायलॉग बोलते देखेंगे.

अभिनेता फिलहाल शहर से बाहर हैं. उनके प्रचारक ने बिना विस्तृत जानकारी के यह सूचना दी. ‘लिंगा’ जानीमानी हिट जोडी रजनीकांत-केएस रविकुमार की फिल्म है. एक बार फिर इस फिल्म को भी प्रशंसकों से सराहना मिलने की उम्मीद है.

अभिनेता इससे पहले इसी साल रिलीज हुई फिल्‍म ‘कोचादईयां’ में नजर आए थे. सदाबहार अभिनेता रजनी युवा अभिनेत्रियों के साथ गीत गाते नजर आए और इस बार उनके साथ अनुष्का शेट्टी और सोनाक्षी सिन्हा जैसी अभिनेत्रियां हैं.’लिंगा’ का खुमार देश विदेश में रजनीकांत के प्रशंसकों और उनके चाहने वालों के सिर चढकर बोल रहा है. अरसे बाद चेन्नई के सिनेमाघरों में अपने चहेते ‘तल्लईवर’ की एक झलक पाने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी है.

जापान में रजनीकांत के प्रशंसकों की काफी संख्या है. उनकी फिल्मों को वहां जापानी भाषा में डब कर रिलीज किया जाता है. विशेषकर ‘मुथु’ से अभिनेता की एशियाई देशों में पहचान बनी.इससे पहले एक लेखक द्वारा फिल्म की कहानी के अधिकार पर दावे के बाद फिल्म को कुछ कानूनी दांव पेंच का भी सामना करना पडा था. हालांकि अदालत ने इसे शर्तों के साथ दिखाए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें