मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ काम करते नजर आएगें. अनुष्का शर्मा ने रणवीर सिंह के साथ बैंड बाजा बारात और लेडीज वर्सेज रिकी बहल में काम किया है. अनुष्का इन दिनों रणवीर सिंह के साथ फिल्म दिल धड़कने दो में काम कर रही हैं.
रणवीर-अनुष्का की जोड़ी एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ सकती है. अनुष्का इस समय नवदीप सिंह के निर्देशन में बन रही फिल्म एनएच 10 में काम कर रही हैं. इस फिल्म के बाद अनुष्का एक और फिल्म बना सकती हैं, जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ काम कर सकती हैं. हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही हुई है.
