मुंबईः अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर का देर रात पौने तीन बजे निधन हो गया. अमरापुरकर हिंदी और मराठी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. अमरापुरकर को फेफड़े में इंफेक्शन के कारण कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. सदाशिव लंबे समय से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था. उन्होने रात 2.45 मीनट पर अंतिम सासें ली.
उनकी सबसे ताजा फिल्म बॉम्बे टॉकीज थी. सदाशिव ने कई फिल्मों में नकारात्म भूमिकाएं निभायी है. 80 के दशक में उन्होने फिल्मों में कदम रखा. उन्हें फिल्म सड़क में शानदार भूमिका निभाने के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है. कल अहमदनगर में शाम चार बजे सदाशिव का अंतिम संस्कार किया जायेगा. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए भाईदास हॉल में रखा जायेगा. फिल्म अभिनेताओं का अस्पताल आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. सदाशिव 64 साल के थे.
