बॉलीवुड के जानीमानी अभिनेत्री प्रियंका चोपडा की कजन परिणीति चोपड़ा तो पर्दे पर अपना जलवा बिखेर चुकी है. वहीं अब उनकी एक और कजन मनारा उर्फ बार्बी हांडा सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दे चुकी हैं.वे एरॉटिक थ्रिलर ‘जिद’ के साथ मनारा अपनी बॉलीवुड पारी शुरू करने जा रही हैं.
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मनारा ने जमकर बोल्ड सीन दिये है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस एक्ट्रेस ने अपनी पहली ही फिल्म में हॉट सीन्स के मामले में कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ दिया है. वे अपने बोल्ड अंदाज के कारण दर्शकों के बीच प्रशंसा बटोर रही है.
फिल्म में मनारा के अलावा करनवीर शर्मा और श्रद्धा दास भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में आ रही है. मनारा ने मुंबई में आने से पहले फैशन डिजाइनिंग और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की है.
उन्होंने इस बात से भी इनकार नहीं किया है कि उनकी कजन प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में उनकी मदद कर रही हैं. वहीं मनारा ने ‘ज़िद’ फिल्म में कास्टिंग किए जाने से पहले तकरीबन पांच राउंड ऑडिशंस के पार किए हैं.