11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणबीर मेरी लाइफ का अहम हिस्‍सा-कैटरीना

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ लवबर्ड्स है इसकी तो चर्चाएं होती रहती है लेकिन दोनों ने कभी खुल कर कुछ नहीं कहा. इनके रिश्तों की गर्माहट के बार में सभी को जानकारी है. यहाँ तक कि दोनों की शादी की भी अटकलें लगती रहती हैं. आईएनएस को दिए एक साक्षात्कार में […]

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ लवबर्ड्स है इसकी तो चर्चाएं होती रहती है लेकिन दोनों ने कभी खुल कर कुछ नहीं कहा. इनके रिश्तों की गर्माहट के बार में सभी को जानकारी है. यहाँ तक कि दोनों की शादी की भी अटकलें लगती रहती हैं.

आईएनएस को दिए एक साक्षात्कार में जब उनसे उनकी आगामी फिल्म ‘बैंग बैंग’, उनकी बहन इसाबेल कैफ और उनके कथित प्रेमी रणबीर कपूर को लेकर खुल कर बात की गई जिसमें उन्होंने रणबीर को अपनी जिदंगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया.

कैटरीना ने फिल्‍म बैंग बैंग के बारे में बताया कि मुझे यकीन है कि तुलना तो की जाएगी लेकिन सिर्फ पहले दस मिनट तक, बाद में आपको पता चलेगा कि यह ‘नाइट एंड डे’ के जैसी नहीं है. मेरे ख़याल से इसमें सिर्फ एक एक्शन दृश्य ऐसा है जो मुझे हॉलीवुड की याद दिलाता है और यह फिल्‍म एकदम अलग है .

फिलहाल कैटरीना के इस बयान से रणबीर तो बहुत खुश हुए होगें. कैटरीना ने उन्‍हें अपनी जिदंगी को अहम हिस्‍सा जो कह डाला. फिल्‍म ‘बैंग-बैंग’ में रितिक के आपोजिट रितिक रोशन काम कर रहें है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें