13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीसी पहुंची ”कॉमेडी नाइट्स” के सेट पर

टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में कलाकारों का फिल्म प्रचार के लिए आना जैसे मनोरंजन जगत की परंपरा ही बन गई है. इसी सिलसिले में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी अपनी आने वाली फिल्म ‘मेरी कॉम’ के प्रचार के लिए कपिल के शो में आईं. प्रियंका ने इस दौरान खूब मस्‍ती की. प्रियंका ने ट्विटर […]

टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में कलाकारों का फिल्म प्रचार के लिए आना जैसे मनोरंजन जगत की परंपरा ही बन गई है. इसी सिलसिले में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी अपनी आने वाली फिल्म ‘मेरी कॉम’ के प्रचार के लिए कपिल के शो में आईं. प्रियंका ने इस दौरान खूब मस्‍ती की.

प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में आने का अनुभव हमेशा मजेदार होता है. इतना प्यार देने के लिए ‘मेरी कॉम’ की टीम को और ओमंग कुमार को धन्यवाद.’’

इस फिल्‍म में प्रियंका फिर एक बार नए अंदाज में दिखेंगी. देशी गर्ल ने बर्फी में अपने किरदार को लोहा मनवाया था. दर्शक बहुत ही बेसब्री से फिलम का इंतजार कर रहें है. नवोदित निर्देशक ओमंग कुमार निर्देशित ‘मेरी कॉम’ ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज एम. सी. मेरी कॉम की जिंदगी पर आधारित है.

प्रियंका इस फिल्म में पेशेवर मुक्केबाजों के साथ दो-दो हाथ करती नजर आएंगी. प्रियंका खुद भी इस फिल्‍म के लिए खासा उत्‍साहित है. संजय लीला भंसाली ने भी इस फिल्‍म के लिए प्रियंका की खूब तारीफ की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें