मुंबई : शाहरुख खान ने ‘स्वदेश’ फिल्म में काम कर चुकीं किशोरी बलाल के निधन पर शोक जताते हुए बुधवार को कहा कि उनकी बहुत याद आएगी. उम्र संबंधी बीमारियों के कारण बेंगलुरु में एक निजी अस्पताल में मंगलवार को बल्लाल का निधन हो गया. वह 82 साल की थीं.
May her soul rest in peace. Kishori ‘Amma’ will be sorely missed. Especially how she used to reprimand me for smoking. May Allah look after her. pic.twitter.com/E8UGZMZ0Zj
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 19, 2020
शाहरुख ने ट्विटर पर अपने पोस्ट में याद किया है कि फिल्म की शूटिंग के समय स्मोकिंग करने पर वह उन्हें डांट लगाती थीं. अभिनेता ने 2004 में आयी फिल्म स्वदेश की एक तस्वीर के साथ पोस्ट किया है, ‘‘उनकी आत्मा को शांति मिले. किशोरी अम्मा की बहुत याद आएगी. वह मुझे स्मोकिंग के लिए डांटती थीं. अल्लाह उनका ख्याल रखे.’
बल्लाल ने आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘स्वदेश’ में शाहरुख के किरदार मोहन भार्गव की मां की भूमिका अदा की थी. गोवारिकर ने भी ट्विटर पर वरिष्ठ अदाकारा को श्रद्धांजलि दी है.
निर्देशक ने ट्वीट किया, ‘‘दुखद. किशोरी बल्लाल जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. किशोरी जी दयालु, गर्मजोशी, प्रेम से लबरेज व्यक्तित्व के लिए आप हमेशा याद आएंगी. स्वदेश में कावेरी अम्मा के आपके किरदार को कौन भूल सकता है. आपकी कमी महसूस होगी.’
दक्षिण कन्नड़ जिले में जन्मीं बल्लाल ने 1960 के दशक में ‘इवालेंथा हेंदाथी ‘ से करियर की शुरुआत की थी. पांच दशक के करियर में उन्होंने विभिन्न भाषाओं में ‘हानी-हानी’, ‘सूर्यकांति’, ‘कैरी ऑन मराठा’ और ‘क्विक गन मुरुगन’ जैसी 75 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. हिंदी फिल्म उद्योग में उन्होंने अदाकारा रानी मुखर्जी की ‘अय्या’ और दीपिका पादुकोण की ‘लफंगे परिंदे’ में काम किया.