अभिनेता और भाजपा सांसद सनी देओल फिल्मों में अपने दमदार किरदार और आवाज के लिए जाने जाते हैं. पिछले कुछ समय से अभिनेता बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन उनके फैंस उनकी अगली फिल्म की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. अब सनी देओल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो में सनी देओल का अलग ही अंदाज नजर आ रहा है. दरअसल अभिनेता एक कॉलेज के इवेंट में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘गदर’ के गाने ‘एक मोड़ आया…’ पर बच्चों के साथ जमकर डांस किया.
वीडियो में वह डांस करने के बाद अपने चर्चित फिल्मों के डायलॉग्स बोलते नजर आ रहे हैं. सनी देओल का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो को देखकर उनके फैंस उनके डांस के कायल हुए जा रहे हैं.
#WATCH BJP MP Sunny Deol dances & delivers dialogues from his movies, at an event in RR Bawa DAV college in Batala, Punjab. (16.02.20) pic.twitter.com/vias13h12y
— ANI (@ANI) February 16, 2020
गौरतलब है कि सनी देओल पंजाब के बटाला के आरआर बावा कॉलेज पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बच्चों के साथ डांस किया और कई डायलॉग्स भी बोले.
बता दें कि सनी देओल ने न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि राजनीति में भी खुद को साबित किया. अक्सर वे अपने क्षेत्र का दौरा करते हैं और लोगों से मिलते हैं. इससे जुड़ी कई तसवीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं.