इरफान खान और करीना कपूर की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ट्रेलर काफी मजेदार है. 2 मिनट और 55 सेकंड के इस ट्रेलर में कॉमेडी भी है और इमोशन भी. साथ ही बाप-बेटी के प्यार के रिश्तों की बुनी एक कहानी भी.
ट्रेलर की शुरुआत होती है राधिका मदान के स्कूल से और खत्म होती है लंदन यूनिवर्सिटी में. ट्रेलर में एक-एक कर सभी पात्र नजर आ रहे हैं. फिल्म में इरफान और करीना के अलावा राधिका मदान, दीपक डोबरियाल, डिंपल कपाडिया, रणवीर शौरी और कीकू शारदा मुख्य भूमिका में हैं.
ट्रेलर की शुरुआत राधिका मदान के स्कूल से होती है. जहां उन्हें सम्मानित किया जा रहा है और उसके पिता इरफान को स्टेज पर आकर अंग्रेजी में आभार प्रकट करना है. वह अंग्रेजी बहुत मुश्किल से चार लाइनें बोलते हैं और आगे की लाइन भूल जाते हैं. अंत में कहते हैं बस मुझे इतनी ही अंग्रेजी आती है. उनकी बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं.
राधिका स्कूल की पढ़ाई करने के बाद अब आगे की पढ़ाई के लिए लंदन जाना चाहती हैं. लेकिन इरफान के पास इतने पैसे नहीं है कि वह उसे विदेश में पढ़ा सके. लेकिन वह बेटी को पढ़ाने के लिए विदेश भेजते है. यहां उनकी मुलाकात पुलिस ऑफिसर करीना कपूर से होती है. इसके बाद ट्रेलर में एक के बाद एक कई ट्विस्ट आते हैं.
यह ट्रेलर आपको हंसायेगा, रुलायेगा और फिर हंसायेगा. इस फिल्म के जरिये पहली बार इरफान और करीना स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. वहीं इरफान लंबे समय बाद फिल्म में वापसी कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया कर रहे हैं. फिल्म 20 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.