17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से निकल मुंबई में ये युवा मचा रहे हैं धूम

बिहार और बिहारी युवाओं का टैलेंट और मेहनत का डंका पूरे विश्व में बजता है. यहां के युवाओं में टैलेंट की कमी नहीं है. ये हर फील्ड में अपनी कला की छाप छोड़ते हैं. आज के जमाने में मुंबई फिल्म इंडस्ट्री या इंटरटेनमेंट सेक्टर की बात करें तो यहां कई ऐसे युवा हैं, जो चकाचौंध […]

बिहार और बिहारी युवाओं का टैलेंट और मेहनत का डंका पूरे विश्व में बजता है. यहां के युवाओं में टैलेंट की कमी नहीं है. ये हर फील्ड में अपनी कला की छाप छोड़ते हैं. आज के जमाने में मुंबई फिल्म इंडस्ट्री या इंटरटेनमेंट सेक्टर की बात करें तो यहां कई ऐसे युवा हैं, जो चकाचौंध की दुनिया में बिना पर्दे पर भी आये अपना नाम कमा रहे हैं. अक्सर हम एक्टिंग या मॉडलिंग के क्षेत्र में लोगों की चर्चा करते हैं, जो आये दिन चेहरे से जाने जाते हैं, लेकिन पटना के कई युवा ऐसे हैं. जो पर्दे पर अपने हुनर का जलवा दिखा रहे हैं. इनमें से कोई कोरियोग्राफर है, तो कोई फोटोग्राफर. किसी ने डायरेक्शन के क्षेत्र में महारत हासिल कर रखी है, तो कई राइटर हैं, जो अपने कामों के जरिये पटना से लेकर बॉलीवुड तक का कनेक्शन बनाये हुए हैं. ऐसे युवाओं के बारे में बता रहे हैं अश्वनी कुमार राय.

डांस सिखाने से मिलती है खुशी : दीपक सावन
कहते हैं कि पूत के लक्षण पालने में ही दिख जाते हैं. इसे चरित्रार्थ करने वालों की इस दुनिया में कमी नहीं है. इसी का ताजा उदाहरण हैं कंकड़बाग के दीपक सावन. वह आज डांस के क्षेत्र में बेहतर काम किया है. दीपक का कहना है कि पटना में पहले सात साल डांस सिखाया. शुरुआत में मुझे लगा था कि यह सब मेरे बस की बात नहीं है, लेकिन अपने विश्वास को कभी कमजोर नहीं होने दिया. यही कारण है कि मैं 2013 से ही मुंबई में हूं. अब तक कई फिल्म और सीरियल में कोरियोग्राफी कर चुका हूं. इन दिनों टीवी सीरियल के सेट पर काम चल रहा है. हाल ही में उन्होंने ‘मीका सिंह’ और ‘मनीष पॉल’ को डांस सिखाया है. इसके अलावा ‘गठबंधन’, ‘सर्व गुण संपन्न’, ‘तुम्हें है राब्ता’, टीवी एड और फिल्मों के आर्टिस्ट को कोरियोग्राफी की ट्रेनिंग देता हूं. इसके अलावा मुंबई में मेरा खुद का एक डांस एकेडमी भी है जिसमें कई सेलिब्रिटी भी आते हैं.
संगीत मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : दीपाली
प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती और जो लोग मेहनती होते हैं वह भीड़ से अलग अपनी पहचान बना ही लेते हैं. इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं लोगों को अपनी आवाज से दीवाना बना देने वाली पटना की दीपाली सहाय. दीपाली ने अपने करियर की शुरुआत इंडियन आइडल 3 से की थी. वह बिहार की पहली सिंगर हैं जिसने इंडियन आइडल के फाइनल्स में अपनी जगह बनायी थी. उसके बाद उन्होंने इंडियन आइडल-4 में बतौर एंकर काम किया. इंडियन आइडल के दौरान उनकी उम्र महज 18 साल थी. पटना की दीपाली सहाय को मुंबई में रहते हुए करीब 11 साल हो गये हैं. वह कहती हैं कि इन 11 सालों में मैंने इंडियन आइडल की प्रतिभागी के अलावा इंडियन आइडल को होस्ट भी किया. कई टीवी सीरियल, रियलिटी शो, स्टेज शो के अलावा कई तरह के काम किये हैं. मैं हर दिन रियाज कर रही हूं. वॉयस मॉड्यूलेशन पर ध्यान देती हूं. साथ ही कि-बोर्ड भी सिख रही हूं. मैंने शुरुआत में संगीत की शिक्षा पटना में ही ली थी. संगीत मेरी पहली प्राथमिकता है.
बड़ा कठिन रहा पटना से मुंबई तक का सफर : राहुल रंजन
वैसे तो हर दिन हजारों की संख्या में लोग मुंबई का सफर तय करते हैं, लेकिन इनमें से कई ऐसे लोग हैं जिनके आंखों में मायानगरी में कुछ बेहतर करने का सपना होता है. बॉलीवुड इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जाने वालों के लिए मुंबई का सफर काफी कठिन होता है. क्योंकि आज भी कई लोग निराश होकर वापस लौटते हैं. यह कहना है राजेंद्र नगर के रहने वाले राहुल रंजन का. राहुल आज बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं. उन्होंने पहली फिल्म ‘रॉकेट’ को डायरेक्ट किया था. छोटे शहर से मुंबई का सफर तय करना हर किसी के बस की बात नहीं होती, लेकिन मन में कुछ करने की चाह हो, तो इंसान अपने सपने को नहीं मार सकता. इसलिए वह काफी परिश्रम के बाद पहली फिल्म को डायरेक्ट किया. इसके बाद इन्होंने वेब सीरीज की भी शुरुआत की है.
हिम्मत और अपनी लगन की बदौलत पहुंचा बॉलीवुड : मोगली
पटना के युवा फोटोग्राफरों में से एक हैं मोगली, जो बतौर स्ट्रीट फोटोग्राफी करते हुए अब मायानगरी पहुंच चुके हैं. उनका कहना है कि वह अपनी हिम्मत और लगन की बदौलत अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं, लेकिन इस कामयाबी को पाने के लिए उन्होंने काफी परिश्रम किया. मोगली की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र नगर स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने पत्रकारिता कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पूरी की. जब मोगली 10वीं कक्षा में थे तभी उनके सर पर फोटोग्राफी करने का जुनून चढ़ा. जब उनके पास खुद का कैमरा हुआ, तो वह भी फोटोग्राफी करने लगे. फोटोग्राफी करने का जुनून इतना था कि वह अपने टैलेंट के बल पर मुंबई के फिल्म इंडस्ट्री में कम समय में खास जगह बना ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें