अपने किरदारों में ढलने के लिए कलाकार क्या-क्या नहीं करते. वह हर तरह के चैलेंज के लिए तैयार रहते हैं और अपने किरदार में फिट बैठने के लिए किसी भी हद तक जाना हो तो वह तैयार रहते हैं. एक ऐसे ही अभिनेता हैं कार्तिक आर्यन, जो अपने किरदार को परफेक्ट तरीके से निभाने में कोई कोताही नहीं बरतते और खुद को अपनी हर फिल्म के लुक के अनुसार चैलेंज कर लेते हैं.
यही वजह है कि जब इम्तियाज ने उन्हें अपनी आने वाली फिल्म ‘लव आज कल 2’ के लिए आठ किलो वजन घटाने को कहा तो वह फौरन तैयार हो गये और उन्होंने मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी.
दरअसल, लव आजकल में वह दो दौर के किरदार में हैं. तो ऐसे में उन्हें 90s के दौर के लुक में ढलने के लिए अपने मौजूदा वजन से कम वजन में दिखना था. सो, वह तुरंत तैयार हो गये. लव आजकल में तो वह दो रोमांटिक किरदारों रघु और वीर के किरदार में हैं.
रघु का किरदार 90 से संबंध रखता है जबकि वीर नये जमाने का है. रघु का किरदार स्कूल गोइंग ब्वाय है, इसलिए उन्होंने अपने लुक को बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस किरदार के लिए उन्होंने अपने सिग्नेचर अंदाज के हेयर स्टाइल को भी बदला, ताकि वह स्कूल किड लग सकें.