10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम इंडिया की जीत पर अमिताभ बच्‍चन ने ऐसे दी बधाई, कहा- क्‍या जीत थी…

टीम इंडिया ने न्‍यूजीलैंड को हराकर पांच मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्‍जा कर लिया. भारत को न्‍यूजीलैंड ने सुपर ओवर में जीत के लिए 18 रन का लक्ष्‍य दिया था जिसे भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की विस्‍फोटक पारी के दम पर हासिल कर‍ लिया. महानायक अमिताभ बच्‍चन ने भी भारत की जीत […]

टीम इंडिया ने न्‍यूजीलैंड को हराकर पांच मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्‍जा कर लिया. भारत को न्‍यूजीलैंड ने सुपर ओवर में जीत के लिए 18 रन का लक्ष्‍य दिया था जिसे भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की विस्‍फोटक पारी के दम पर हासिल कर‍ लिया. महानायक अमिताभ बच्‍चन ने भी भारत की जीत का जश्‍न इस अंदाज में मनाया.

अमिताभ बच्‍चन बड़े पर्दे पर अपने जानदार परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं. साथ ही वे क्रिकेट के भी बड़े फैन हैं जिसकी झलक कई बार उनके ट्वीट्स में देखने को मिलती है. भारत और न्‍यूजीलैंड के सुपरओवर मैच में कांटे की टक्‍कर के बाद मिली जीत पर उन्‍होंने खुशी जताई.

अमिताभ बच्‍चन ने ट्वीट किया,’ NDIA INDIA INDIA… सुपरओवर में क्‍या जीत थी…T20 तीसरा गेम बनाम न्‍यूजीलैंड…सीरीज पर कब्जा…न्यूजीलैंड में पहली बार…बधाई हो…2 गेंदों में 10 रन की जरूरत…और रोहित 2 छक्‍के लगा देते हैं. अविश्‍वसनीय.’

हैमिल्टन में बुधवार को खेले गये मैच में भारत ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. आखिरी 2 गेदों में रोहित शर्मा के 2 छक्कों ने अमिताभ बच्‍चन की तरह सबका दिल जीत लिया. सभी लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्‍चन की आनेवाली फिल्‍म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ और ‘झुंड’ है. ‘ब्रह्मास्‍त्र’ में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी हैं. अमिताभ बच्‍चन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और किसी भी खास मौके पर अपने फैंस को बधाई देना नहीं भूलते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें