पटना : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास के साथ न्याय नहीं करने की बात करते हुए मंगलवार को कहा कि वह चंद्रगुप्त मौर्य पर फिल्म बनाना चाहती हैं. पटना में एक हिंदी दैनिक अखबार द्वारा मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कंगना भोजपुरी फिल्म अभिनेता से नेता बने रवि किशन के साथ मणिकर्णिका फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा चुकी कंगना से यह पूछे जाने पर कि क्या वे बिहार के किसी ऐतिहासिक व्यक्ति पर कोई फिल्म करना चाहती हैं, कंगना ने कहा ”मैं चंद्रगुप्त मौर्य पर फिल्म बनाना चाहती हूं”.
उन्होंने कहा कि मणिकर्णिका फिल्म के नाम से प्रोडक्शन हाउस खोला है जिसके तहत पहली फिल्म अयोध्या बना रहे हैं. अपनी आने वाली फिल्म पंगा के बारे में कंगना ने कहा कि यह एक पारिवारिक फिल्म हैं.