सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके स्टारडम को इसी बात से आंकिए कि इस उम्र में भी वह लीड रोल निभाते हैं और उनकी फिल्म का हिट होना तय माना जाता है. साउथ इंडस्ट्री में तो फैंस रजनीकांत को देवता मानकर पूजते हैं. रजनीकांत की फिल्म रिलीज होने से पहले फैंस उनके पोस्टर्स को दूध से नहलाते हैं. उनके फैंस मानते हैं कि उनपर कभी उनका स्टारडम हावी नहीं हुआ. आज उनके जन्मदिन पर उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाईफ से जुड़ी ये खास बातें…
रजनीकांत के बचपन का नाम शिवाजी राव गायकवाड़ था. उनके पिता रामोजी राव एक हवलदार थे. अचानक मां की मौत के बाद चार भाई-बहनों में सबसे छोटे रजनीकांत को घर की माली हालात ठीक करने के लिए कुली का काम करना पड़ा… देखें वीडियो