मुंबई : अमिताभ बच्चन इनदिनों मनाली में कंपकंपाती ठंड में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रहे हैं और उनका कहना है कि हिमाचल प्रदेश के इस खूबसूरत शहर में शूटिंग करना उनके लिए ‘सुखद’ अनुभव है. अयान मुखर्जी के निर्देशन वाली इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आएंगे.
बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा,‘हमेशा से मेहमान नवाज रहे हिमाचल प्रदेश के लोगों का प्यार और लगाव अभिभूत कर देने वाला है….वे सम्मान देते हैं और मुस्कुरा कर गर्मजोशी भरा स्वागत करते हैं…कई बार वे शर्मीले होते हैं लेकिन हर बार स्वागत के लिए तैयार रहते हैं.’
बच्चन ने कहा,‘‘घर जैसा महसूस कराने के लिए देखभाल, चिंता और सेवा की इच्छा रखने के लिए धन्यवाद हिमाचल प्रदेश और मनाली. यह बेहद सुखद अनुभव है.”