अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से वह अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. वे अक्सर पुरानी तसवीरें शेयर करते रहते हैं. अब अमिताभ बच्चन की एक तसवीर वायरल हो रही है जिसमें वह एक छोटी बच्चे को गोद में लिए हुए हैं. वहां जया बच्चन भी हैं और कई सारे बच्चे हैं.
Who are you holding @SrBachchan Ji?
I see @earth2angel #karishmakapoor pic.twitter.com/77ZczeXD4P
— Jasmine Jani ❤️EF (@JaniJasmine) November 17, 2019
इस तसवीर को उनके एक फैन ने साझा की है और इस तसवीर को अमिताभ बच्चन को टैग करके पूछा है कि, आपकी गोद में यह बच्ची कौन है ?’ अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया है कि यह बच्ची बेबो यानी करीना कपूर हैं. बता दें कि इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में श्वेता बच्चन और करिश्मा कपूर भी दिख रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले महानायक ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तसवीर शेयर की थी. यह तसवीर साल 1983 में आई फिल्म ‘पुकार’ के शूटिंग के सेट की थी.. इस तसवीर में एक नर्स और एक बच्ची नजर आ रही थी. वह बच्ची कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री करीना कपूर थीं.
अमिताभ बच्चन ने लिखा था कि, यह तसवीर उस समय की है जब गोवा में फिल्म ‘पुकार’ की शूटिंग चल रही थी. इस दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी और उनका इलाज किया जा रहा था.’