9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी-सीरीज ने फिल्म ‘खूबसूरत’ का संगीत अधिकार हासिल किया

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर अभिनीत हास्य एवं रोमांटिक फिल्म ‘खूबसूरत’ का संगीत अधिकार भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज ने हासिल कर ली है.‘खूबसूरत’ फिल्म में सोनम कपूर के आपोजिट पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ने काम किया है. निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा बनाई गई फिल्‍म ‘खूबसूरत(1980)’ की रीमेक है.1980 में आयी इस फिल्म में राकेश रौशन […]

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर अभिनीत हास्य एवं रोमांटिक फिल्म ‘खूबसूरत’ का संगीत अधिकार भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज ने हासिल कर ली है.‘खूबसूरत’ फिल्म में सोनम कपूर के आपोजिट पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ने काम किया है.

निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा बनाई गई फिल्‍म ‘खूबसूरत(1980)’ की रीमेक है.1980 में आयी इस फिल्म में राकेश रौशन और रेखा ने मुख्य भूमिका अदा की थी.

भूषण कुमार ने यहां पर एक बयान में कहा ‘‘मैं खूश हूं कि अनिल कपूर फिल्म कंपनी के सह निर्माण में बनी डिज्नी की पहली हिन्दी फिल्म का संगीत अधिकार टी-सीरीज ने हासिल किया है. मेरी नजर उनकी आगामी फिल्मों में उनके साथ सहयोग करने पर भी लगी है.’’

Undefined
टी-सीरीज ने फिल्म ‘खूबसूरत’ का संगीत अधिकार हासिल किया 2

अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फिल्म का संगीत देने वाली स्नेहा खानवालकर ने इस फिल्म में संगीत दिया है.इस फिल्‍म को लेकर सोनम कपूर खासा उत्‍साहित है.दर्शकों को हंसाने, गुदगुदाने के लिए यह फिल्‍म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें