अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली है. फिल्म में अक्षय के अलावा कई चर्चित चेहरे हैं. ‘खिलाड़ी कुमार’ की बीते दिनों फिल्म ‘केसरी’ रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. अक्षय साल में 3-4 फिल्में करते हैं. बड़े पर्दे पर वे देशभक्ति, कॉमेडी औ रोमांटिक अवतार में नजर आ चुके हैं जिन्हें दर्शक ने सराहा है. अक्षय ने फोर्ब्स 2019 की लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाई करनेवाले सेलीब्रिटीज में अपनी जगह बना ली है. अक्षय इस लिस्ट में 35वें नंबर पर हैं.
इस बारे में बात करते हुए हाल ही में अक्षय कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा,’ यह सुनकर बेहद अच्छा लगता है लेकिन मैंने अभी तक सिर्फ हेडलाइन्स पढ़ी है और पूरा आर्टिकल अभी तक पढ़ा नहीं है.’
उन्होंने आगे कहा,’ मेरे लिए पैसा मायने रखता है लेकिन अलग तरीकों से और मैं यह जानता हूं यह मेरी कठिन परिश्रम की कमाई है. मैंने एक-एक रुपये के लिए कड़ी मेहनत की है. पैसा आपके पास आसानी से नहीं आता है. मैंने इसके लिए अपना खून-पसीना दिया है. हां यह मेरे लिए मायने रखता है.’
‘एयरलिफ्ट’ एक्टर ने कहा,’ मुझे याद है मैंने साल 2014 में फिल्म खाकी में काम किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे. यहां तक कि ‘पैडमैन’ भी महिलाओं पर बनी फिल्म हैं. मैं कहना चाहता हूं कि आप फिल्म में लीड रोल में हैं या साइड रोल में, कोई फर्क नहीं पड़ता है. अच्छी और सफल फिल्मों का हिस्सा रखन मायने रखता है. 20 साल पहले मैं ऐसी फिल्मों का हिस्सा रह चुका हूं जिनमें 3-4 हीरो थे. फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी है तो इस तरह की बातें मायने नहीं रखती हैं.’
गौरतलब है कि, अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अक्षय के अलावा विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी, शरमन जोशी और नित्या मेनन मुख्य भूमिका में हैं.
बता दें कि, अक्षय कुमार जून 2018-जून 2019 तक 444 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं. उन्होंने इंटरनेशनल सेलेब्स जैकी चेन, रिहाना और स्कारलेट जोहानसन को पीछे छोड़ दिया है.