15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुषमा स्‍वराज के निधन पर बोले अनिल कपूर- हमने उन्‍हें जल्‍दी खो दिया

फिल्म जगत के कई कलाकारों ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर बुधवार को शोक जताया. भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार की रात दिल का दौरा पड़ने से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था. वह 67 वर्ष की थीं. अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, आशा भोंसले, शबाना […]

फिल्म जगत के कई कलाकारों ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर बुधवार को शोक जताया. भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार की रात दिल का दौरा पड़ने से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था. वह 67 वर्ष की थीं. अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, आशा भोंसले, शबाना आजमी, जावेद अख्तर, अक्षय कुमार सहित कई कलाकारों ने पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर दुख व्‍यक्‍त किया. अभिनेता अनिल कपूर ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि हमने उन्‍हें जल्‍दी खो दिया.

अनिल कपूर ने कहा,’ हमने उन्हें बहुत जल्‍दी खो दिया. मैंने उनकी दूर से प्रशंसा की है. कुछ ऐसे नेता हैं जिनके साथ आप कभी मिले नहीं लेकिन उनके साथ जुड़ाव महसूस करते हैं. आप जानते हैं कि वह व्यक्ति जो भी कर रहा है, वह राष्ट्र के लिए है. वे वह थी जिसे मैंने वास्तव में देखा था.’

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया था,‘ यह बेहद दुखद खबर है. वह एक बड़ी कद्दावर राजनेता, बेहद सामाजिक और महान वक्ता थीं। उनकी आत्मा को शांति मिले.’ गायिका लता मंगेशकर ने कहा यह खबर सुन वह ‘‘ बेहद स्तब्ध ‘ हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ एक शालीन एवं ईमानदार नेता, संवेदनशील और नि:स्वार्थ… संगीत और कविताओं की गहरी समझ रखने वाली मेरी प्रिय मित्र. हमारी पूर्व विदेश मंत्री को हमेशा याद रखा जाएगा.’ गायिका आशा भोंसले ने लिखा, ‘‘ सुषमा जी.. हम आपको दिल से याद करेंगे.’

अदाकारा शबाना आजमी ने लिखा, ‘ सुषमा स्वराज के निधन से बेहद दुखी हूं. राजनीतिक मतभेद के बावजूद उनसे बेहद सौहार्दपूर्ण संबंध थे…’ शबाना के पति एवं गीतकार जावेद अख्तर ने लिखा ‘‘लोकसभा में उनके अधिकारों की रक्षा के लिए संगीत जगत उनका ऋणी रहेगा.’

उन्होंने लिखा, ‘ सुषमा जी के निधन से काफी दुखी हूं. आप एक बेहतरीन व्यक्ति थीं. हम आपके शुक्र गुजार रहेंगे.’ अभिनेता अक्षय कुमार ने स्वराज को एक करिश्माई नेता बताते हुए उन्हें याद किया. उन्होंने कहा, ‘‘ मेरी प्रार्थना उनके परिवार के साथ हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’

जौहर ने उन्हें एक शानदार नेता, वक्ता और मंत्री बताया. अनिल कपूर ने लिखा कि एक सहासी नेता और महान इंसान को अलविदा कहना आसान नहीं है. अनुष्का शर्मा, अर्जुन कूपर, फिल्मकार अनुराग कश्यप, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया. दक्षिण भारतीय फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता धनुष और मोहनलाल ने भी सुषमा के निधन पर दुख प्रकट किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel