12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोविंदा को ऑफर हुई थी ”देवदास”, इस वजह से कर दिया था मना

गोविंदा 90 के दशक के सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेताओं में से एक हैं. उन्‍होंने कई सुपरहिट फिल्‍में दी जिनमें कुली नंबर 1, दूल्‍हे राजा, साजन चले ससुराल, क्‍योंकि मैं झूठ नहीं बोलता और हद कर दी आपने शामिल है. हालांकि गोविंदा पिछले काफी समय से बड़े पर्दे से गायब हैं लेकिन आज भी लोग उनकी एक्टिंग और […]

गोविंदा 90 के दशक के सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेताओं में से एक हैं. उन्‍होंने कई सुपरहिट फिल्‍में दी जिनमें कुली नंबर 1, दूल्‍हे राजा, साजन चले ससुराल, क्‍योंकि मैं झूठ नहीं बोलता और हद कर दी आपने शामिल है. हालांकि गोविंदा पिछले काफी समय से बड़े पर्दे से गायब हैं लेकिन आज भी लोग उनकी एक्टिंग और डांस के दीवाने हैं. हाल ही में एक शो में पहुंचे गोविंदा ने अपनी फिल्‍मी करियर को लेकर कई खुलासे किये. उन्‍हें संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘देवदास’ भी ऑफर हुई थी लेकिन उन्‍होंने इंकार कर दिया था.

गोविंदा ‘आप की अदालत’ शो में पहुंचे थे. यहां उन्‍होंने बताया कि, साल 2002 की सुपरहिट फिल्‍म देवदास पहले उन्‍हें ऑफर हुई थी. उन्‍हें ‘चुन्‍नी लाल’ का किरदार ऑफर किया गया था लेकिन उन्‍होंने इंकार कर दिया.

अभिनेता ने बताया कि उन्‍होंने देवदास का किरदार इसलिए निभाने से मना कर दिया क्योंकि यह एक साइड भूमिका वाला रोल नहीं करना चाहते थे. गोविंदा के मना करने के बाद यह रोल जैकी श्रॉफ को मिला था और उन्‍होंने शाहरुख के दोस्‍त चुन्‍नी लाल का किरदार निभाया था.

गोविंदा ने बातचीत में बताया,’ उस वक्‍त मैं एक सुपरस्‍टार था और मुझे ऐसा लगा कि यह किरदार मेरी बची हुई इमेज को साइड कर देता. यह बात मेरे दिलोदिमाग में बैठी हुई थी. उस समय मैंने संजय (भंसाली) से पूछा था कि आपको मेरे अंदर चुन्‍नी लाल कहां से दिख रहा है.’

उन्‍होंने बताया,’ मुझे लगा वह एक अच्‍छे डायरेक्‍टर हैं, लेकिन वह मुझे ऐसा रोल क्‍यों दे रहे हैं. मैंने उनसे कहा कि आप शाहरुख को बोलो कि वो मुझसे आकर ये रोल करने के लिए कहे तब मैं दोस्‍ती खातिर यह फिल्‍म करूंगा. क्‍योंकि हमदोनों ने कभी कोई फिल्‍म एकसाथ नहीं की है.’

बता दें कि साल 2007 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘पार्टनर’ के बाद गोविंदा की अबतक एक भी फिल्‍म हिट नहीं हुई है. उन्‍होंने पिछले कुछ सालों में डू नॉट डिस्टर्ब, किल दिल, हैप्पी एंडिंग, रंगीला राजा और फ्राइडे जैसी फिल्‍म की हैं लेकिन इनमें से कोई फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर हिट साबित नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें