अर्जुन रामपाल बने पिता, गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने दिया बेटे को जन्म
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल तीसरी बार पिता बने हैं, उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने गुरुवार को लड़के को जन्म दिया. काफी दिनों से अर्जुन और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के प्रेम संबंधों की खबरें चर्चा का विषय बने हुए थे. सोशल साइट के जरीए अर्जुन ने गैब्रिएला की प्रेगनेंसी की बात बताई थी. पत्नी से तलाक के बाद अर्जुन और गैब्रिएला साथ रह रहे थे. अर्जुन की पहली पत्नी से उन्हें दो बच्चे हैं.
जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने अपने पोस्ट में अर्जुन को बधाई देते हुए लिखा है, ‘बधाई हो अर्जुन, इस बड़ी खुशी के लिए.’ मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में गैब्रिएला ने बेटे को जन्म दिया है. खबरों की माने तो गैब्रिएला का ये बेटे नार्मल नहीं, बल्कि सीजेरियन हुआ है. गैब्रिएला को बुधवार को अस्पताल में एडमिट कराया गया था और इस मौके पर गैब्रिएला के परिवार वाले साउथ अफ्रिका से यहां आ गये हैं. वहीं अर्जुन रामपाल ने गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स की पूरी प्रेगनेंसी के दौरान काफी ख्याल रखा.