18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs NZ : भारत की हार से भावुक हुआ बॉलीवुड, कहा- आप सभी शेर हैं…

ICC Cricket World Cup 2019 में भारत को 18 रन से हराकर न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंच गई है. ऐसे में पूरे देश का वर्ल्‍डकप जीतने का सपना टूट गया है. भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को सपोर्ट कर रहे हैं और उनकी पारी और जीत की कोशिश के लिए खूब सराहना […]

ICC Cricket World Cup 2019 में भारत को 18 रन से हराकर न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंच गई है. ऐसे में पूरे देश का वर्ल्‍डकप जीतने का सपना टूट गया है. भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को सपोर्ट कर रहे हैं और उनकी पारी और जीत की कोशिश के लिए खूब सराहना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है. बॉलीवुड सेलेब्‍स भी भारतीय टीम की तारीफ कर रहे हैं और सोशल मीडिया के माध्‍यम से अपनी बातें रख रहे हैं. जानें किसने क्या कहा…

अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने भारतीय कप्‍तान विराट कोहली के पोस्‍ट को शेयर करते हुए लिखा,’ आप सभी शेर हैं.’ वरुण धवन ने लिखा,’ रिस्पैक्ट और शुक्रिया टीम इंडिया हमें इतना कुछ देने के लिये."

अमिताभ बच्‍चन ने लिखा,’ INDIA INDIA INDIA .. !!!! 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 .. आपने WC 2019 में शानदार खेला …आप चैंपियन की तरह लड़े और खेले !! आपके द्वारा दिखाया गया PLUCK आपकी क्षमता का दर्पण था .. आप दुनिया में सबसे महान और बेहतरीन टीम हैं !!’
अनुपम खेर ने लिखा,’ अपने खेल और अपने प्रयासों के लिए #IndianCricketTeam आपका धन्यवाद. आपने बहुत अच्छा खेला. आप हमें एक साथ बांधते हैं. आप हमारे भीतर के भारतीय को बाहर लाएं. वास्तव में आप हमारे तिरंगे को बाहर लायें. आप हमेशा हमारे हीरो रहेंगे. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं.’

आमिर खान ने लिखा,’ विराट आज किस्मत साथ नहीं थी. आज हमारा दिन नहीं था. मेरे लिए तो भारत ने उस वक्‍त ही वर्ल्ड कप जीत लिया था जब टीम ने पहले स्थान पर आकर सेमीफाइनल में एंट्री ली थी. पूरे टूर्नामेंट के दौरान आप बहुत अच्छा खेले. काश कल बारिश नहीं हुई होती… तो शायद नतीजे कुछ और होते. लेकिन शानदार प्रदर्शन आप सभी पर गर्व है. प्‍यार.’

बोमन ईरान ने लिखा,’ ये सभी अंगूठे उदासी से वो टाइप कर रहे हैं तो अ‍कल्‍पनीय था. इस उत्कृष्ट प्रयास के लिए न्यूजीलैंड की सराहना करना उचित है. उन्होंने इसे बेहतर तरीके से समझा और बेहतर काम किया. हमें गौरवान्वित करने के लिए शुक्रिया टीम इंडिया और चीयर्स.’ #INDvsNZ #cwc2019

सुनील शेट्टी ने लिखा,’ कल का दिन हमारा था, आज का दिन उनका है… तुम थोड़ा जीते.. थोड़ा हारे… बढि़या खेले टीम इंडिया. हमेशा तुम्हारा फैन रहूंगा.’

सोफी चौधरी ने लिखा,’ पूरी तरह दिल तोड़ने वाला टीम इंडिया. तुम पूरे वक्त असली चैंपियन्स की तरह खेलते रहे लेकिन इसका कोई मतलब नहीं निकला. शुक्रिया धौनी और जडेजा कि कम से कम एक उम्मीद बंधी जबकि शुरू में ही हम ढेर हो चुके थे.’

ईशा गुप्‍ता ने लिखा,’ निराश. लेकिन यह हमारा समय नहीं था. इन लड़कों ने आखिर तक हमें गौरवान्वित किया.’

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने लिखा,’ काश हम जीत गए होते, हम आज 2 सेमी से हार गए जब धौनी रन आउट हो गए. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया. उनकी प्रतिबद्धता पर गर्व है. बधाई हो न्यूज़ीलैंड. शानदार फील्डिंग और गेंदबाजी.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel