12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाग्यश्री का पति गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

मुंबई : फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से शोहरत पाने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री के पति हिमालय को उपनगरीय जोगेश्वरी में एक सट्टेबाजी गिरोह में कथित भूमिका के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. अंबोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि अभिनेता से फिल्म निर्माता बने हिमालय दसानी […]

मुंबई : फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से शोहरत पाने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री के पति हिमालय को उपनगरीय जोगेश्वरी में एक सट्टेबाजी गिरोह में कथित भूमिका के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. अंबोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि अभिनेता से फिल्म निर्माता बने हिमालय दसानी को मंगलवार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने कहा कि दसानी को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जमानत मिल गयी. अधिकारी ने कहा, “अंबोली पुलिस ने हाल में सट्टेबाजी से जुड़े एक गिरोह का पर्दाफाश किया था जिसमें दसानी की भूमिका सामने आयी थी. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में दसानी का नाम उभरा था.” दसानी ने 1992 में फिल्म ‘‘पायल’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. अब वह निर्माता और कारोबारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें