सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है. ईद के मौके पर सलमान अक्सर फैंस को अपनी फिल्म का तोहफा देते हैं. उनकी दूसरी फिल्मों की तरह सलमान की इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, तब्बू, दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म सुपरहिट साउथ कोरियन मूवी Ode to My Father का हिंदी रीमेक है. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के सफल होने की प्रबल संभावनाएं हैं.
सलमान खान की फिल्मों में एंटरटेन का फुल डोज होता है. बीते कुछ दिनों से फिल्म भारत के ट्रेलर और गाने सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं इस फिल्म को देखने के 5 कारण…
अली अब्बास जफर का निर्देशन
सलमान और अली अब्बास जफर की जोड़ी तीसरी बार साथ है. इससे पहले यह जोड़ी सुल्तान (2016) और टाइगर जिंदा है (2017) जैसी हिट फिल्म दे चुकी है. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक फैंस को खूब भाये हैं. ऐसे में पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि इस फिल्म में कई सरप्राइज होंगे. इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें है.
सलमान-कैटरीना की रोमांटिक कैमेस्ट्री
सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी बड़े पर्दे पर हिट मानी जाती हैं. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है जो सफल हुई है. पर्दे पर दोनों की रोमांटिक कैमेस्ट्री को दर्शक खूब पसंद करते हैं. प्रमोशन के दौरान भी दोनों के बीच एक खास बॉन्डिंग देखने को मिली है. ट्रेलर में दोनों स्टार्स की क्यूट कैमेस्ट्री देखने को मिली है ऐसे में फैंस बेसब्री से इस जोड़ी का इंतजार कर रहे हैं.
एक्शन-रोमांस और इमोशन
सलमान दर्शकों के मूड को जानते हैं. उनकी तकरीबन सभी फिल्मों में एक्शन-रोमांस और इमोशन का समीकरण देखने को मिलता है. इस फिल्म में भी यह समीकरण देखने को मिलेगा. सलमान एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और इसके साथ-साथ फिल्म में रोमांस का तड़का और इमोशन का भी भाव होता है.
सलमान के कई अवतार
‘भारत’ के ट्रेलर में सलमान कई अवतार में नजर आ रहे हैं. उनके बुढ़े किरदार ने भी दर्शकों का खूब ध्यान खींचा है. वे सर्कस में एक फिट शख्स के रूप में नजर आ रहे हैं, कभी नेवी ऑफिसर के रोल में तो कभी एक बूढ़े किरदार में. फिल्म में सलमान खान के 5 अलग-अलग लुक नजर आयेंगे. ऐसे में दर्शक सलमान के साथ एक अनोखे सफर में जाने के लिए उत्सुक हैं.
हिट फिल्म की रीमेक
इस बात से सभी वाकिफ है कि सलमान और कैटरीना की यह फिल्म कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर का हिंदी रीमेक है. यह सुपरहिट फिल्म हैं. हालांकि दोनों फिल्मों में भौगोलिक स्थितियों, संस्कृति और भाषा को लेकर काफी अंतर है. फिल्म की कहानी साल 1950 में कोरिया में छिडे़ युद्ध पर आधारित है. पत्नी, पिता और बिछड़ी बहन को तलाशते ड्यूक की कहानी भारत में दिखाई जायेगी.

