नयी दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को कहा कि वह सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका पर आज ही सुनवाई करेगा. याचिका में कहा गया है कि देश के नाम वाली यह फिल्म ‘भारत’ उसकी सांस्कृतिक और राजनीतिक छवि को खराब करती है. फिल्म ईद के मौके पर पांच जून को रिलीज होने वाली है.
न्यायमूर्ति जे. आर. मिधा और न्यायमूर्ति चन्द्र शेखर की अवकाश पीठ से याचिका पर तुरंत सुनवाई करने का अनुरोध किया गया था. पीठ ने इसपर आज दिन में ही सुनवाई करने की हामी भर दी.
याचिका में कहा गया है कि प्रतीक और नाम (गलत प्रयोग निरोध) कानून किसी भी वाणिज्य, व्यापार, पेशा या किसी भी पेंटेंट या ट्रेडमार्क में ‘भारत’ शब्द के प्रयोग की मनाही करता है. विकास त्यागी की याचिका में कहा गया है कि संविधान के अनुसार, ‘भारत’ देश का आधिकारिक नाम है और इसी नाम से फिल्म बनाना गलत है.