सलमान खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म में दबंग खान के आपोजिट कैटरीना कैफ हैं. सोशल मीडिया पर सलमान और कैटरीना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में कैटरीना शादी के लिए सलमान को प्रपोज करती नजर आ रही हैं लेकिन शादी का नाम सुनकर सलमान अजब सा रियेक्शन देने लगते हैं. दरअसल भारत फिल्म का एक डायलॉग प्रोमो जारी किया गया है जिसे फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने शेयर किया है.
इस वीडियो में कैटरीना सलमान से कह रही है,’ मेरी शादी की उम्र हो गई है, और तुम मुझे अच्छे लगते हो. बताओ कब करना है शादी.’ शादी का नाम सुनकर सलमान ऐसा रियेक्शन देते हैं जो वे रियल लाईफ में देते हैं.
‘भारत’ फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने हाल ही में खुलासा किया था कि,’ इस फिल्म में विभाजन के दृश्य को फिल्माना शूटिंग का ‘सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा’ था. इतिहास के उस पल को फिर से ताजा करते हुए उन दृश्यों को बयां करना और अराजकता के माहौल के बीच उस भावना को जिंदा रखना सबसे चुनौतीपूर्ण था… एक साधारण शख्स की असाधारण यात्रा है ‘भारत’.’
The proposal ….@Bharat_TheFilm pic.twitter.com/1BCvPSirUe
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) May 24, 2019
अली इससे पहले सलमान के साथ ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ में काम कर चुके हैं. उन्होंने फिल्म सेट से कुछ तस्वीरें भी साझा कीं. फिल्म में सलमान (53) बदलते साल के साथ उम्र के अलग-अलग रूप में दिखेंगे. अतुल अग्निहोत्री ने फिल्म का निर्माण किया है. फिल्म में कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, दिशा पटानी, सोनाली कुलकर्णी, जैकी श्रॉफ और तब्बू ने भी काम किया है.