19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi की बायोपिक पर संकट के बादल, YOUTUBE से हटाये गये फिल्‍म के गाने और ट्रेलर

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज को लेकर संकट बरकरार है. फिल्‍म में विवेक ओबेरॉय ने लीड रोल निभाया है. पहले यह फिल्‍म 5 अप्रैल को रिलीज होनेवाली थी फिर इसकी रिलीज डेट बदलकर 11 अप्रैल की गई. इस फिल्‍म की रिलीज को रोकने के लिए कांग्रेस सहित कई […]

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज को लेकर संकट बरकरार है. फिल्‍म में विवेक ओबेरॉय ने लीड रोल निभाया है. पहले यह फिल्‍म 5 अप्रैल को रिलीज होनेवाली थी फिर इसकी रिलीज डेट बदलकर 11 अप्रैल की गई. इस फिल्‍म की रिलीज को रोकने के लिए कांग्रेस सहित कई अन्‍य राजनैतिक पार्टियां हाईकोर्ट और चुनाव आयोग पहुंचे थे. जिसके बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए फिल्‍म की रिलीज पर रोक लगा दी. अब फिल्‍म का ट्रेलर और गाने यूट्यूब से हटा दिये गये हैं.

वहीं, दूसरी तरफ इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दखल दिया है. सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने सोमवार को चुनाव आयोग से कहा है कि फिल्‍म पीएम नरेद्र मोदी देखें और फिर इसकी स्‍क्रीनिंग को लेकर फैसला लें.

बायोपिक की रिलीज पर निर्वाचन आयोग की रोक को चुनौती देने वाले फिल्म प्रोड्यूसरों की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने केवल प्रोमो देखकर इस पर प्रतिबंध लगा दिया और पूरी फिल्म नहीं देखी. उन्होंने सुझाव दिया कि वे निर्वाचन आयोग या उसकी समिति के लिए विशेष स्क्रीनिंग आयोजित कराना चाहते हैं ताकि वे शुक्रवार तक फैसला ले सकें.

निर्वाचन आयोग ने मौजूदा चुनाव के दौरान बायोपिक की रिलीज पर बुधवार को रोक लगाते हुए कहा था कि किसी भी राजनीतिक संस्था या व्यक्ति के उद्देश्य को दिखाने वाली ऐसी कोई भी फिल्म इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रदर्शित नहीं की जानी चाहिए .

‘सरबजीत’ और ‘मैरीकोम’ जैसी शानदार फिल्‍में बनाने वाले डायरेक्‍टर ओमंग कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी का निर्देशन किया है जिसकी शूटिंग 40 दिनों तक चली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें