23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रीति-नेस विवाद:वाडिया ने दिये नौ गवाहों के नाम

मुंबई:अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड और सिनेतारिका प्रीति जिंटा के साथ कथित रूप से र्दुव्‍यवहार के आरोप ङोल रहे उद्योगपति नेस वाडिया ने मुंबई पुलिस को नौ गवाहों के नाम भेजे हैं. वाडिया से अगले 48 घंटों में पूछताछ की जानी है. मरीन ड्राइव थाने में पुलिस अधिकारी को लिखे पत्र में वाडिया ने अपने ऊपर पर […]

मुंबई:अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड और सिनेतारिका प्रीति जिंटा के साथ कथित रूप से र्दुव्‍यवहार के आरोप ङोल रहे उद्योगपति नेस वाडिया ने मुंबई पुलिस को नौ गवाहों के नाम भेजे हैं. वाडिया से अगले 48 घंटों में पूछताछ की जानी है.

मरीन ड्राइव थाने में पुलिस अधिकारी को लिखे पत्र में वाडिया ने अपने ऊपर पर लगाये गये आरोपों को ‘झूठा’ बताया है. वाडिया के प्रतिनिधि ने कहा,‘हम उनकी सूची दे रहे हैं, जो 30 मई 2014 को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद थे. हमें यकीन है कि ये सभी स्टेडियम की घटना और प्रीति के लगाये गये झूठे आरोपों के बारे में स्वतंत्र रूप से सही तथ्य सामने लाने में सक्षम होंगे.’

यह हैं गवाह
सौंपी गयी सूची में वाडिया ने सीरिका लाल, लोरेटा जोसेफ, पूजा ददलानी, एनीलीन एडम्स, फराह उमरभॉय, स्वीटी बर्मन, कमलेश शाह, रयान मुस्तफा और शरत नाथ के नाम गवाहों के तौर पर दिये हैं.

11 गवाहों के बयान दर्ज
मरीन ड्राइव थाने की पुलिस ने अब तक 11 गवाहों के बयान दर्ज किये हैं, जिनमें से 6 को अहम माना जा रहा है. जिन लोगों के बयान दर्ज किये गये हैं, उनमें इंडियन प्रीमियर लीग के मुख्य परिचालन अधिकारी सुंदर रमन, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव संजय पटेल और किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य परिचालन अधिकारी कैस्टेलिनो शामिल हैं.

प्रीति ने फेसबुक पर चुप्पी तोड़ी
खैर प्रीति ने वाडिया पर मामला दर्ज करने के बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह यह सब कुछ किसी तरह की ‘सस्ती लोकप्रियता’ को पाने के लिए नहीं कर रही हैं. प्रीति ने सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक का सहारा लेते हुए कहा है कि वह यह सब पैसों के लिए नहीं कर रही हैं जैसा कि मीडिया के रिपोर्टो में दिखाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें